
गुरुग्राम के साइबर सिटी के सेक्टर-35 स्थित पदमिनी वीएनएस कंपनी में ड्राइवर की लापरवाही से एक कर्मचारी की मौत हो गई. इससे कंपनी के कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कंपनी की बसों को चकनाचूर कर डाला. इतना ही नहीं मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ियों को भी छतिग्रस्त कर डाला. इस हादसे में मोनू नामक कर्मचारी की मौत हो गई है.
मृतक के परिजनों ने बस के ड्राइवर पर जानबूझकर मोनू की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. मृतक का दादा दलीप सिंह का कहना है कि मोनू ड्यूटी पर आया था. बस के ड्राइवर ने जानबूझकर उसके ऊपर बस चढ़ा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस आरोपी को पकड़ने की जगह उन्हीं को परेशान कर रही है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: फायर बॉल बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, सिक्योरिटी गार्ड समेत चार की मौत
मामले में पुलिस प्रवक्ता ने कही ये बात
वहीं, पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-35 स्थित पदमिनी वीएनएस कंपनी के एक कर्मचारी की बस दुर्घटना में मृत्यु हो गई है. इस सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर एक्सीडेंट में हुई एक कर्मचारी की मृत्यु के कारण लोग उत्तेजित थे. एक्सीडेंट के कारण कर्मचारियों के गुस्से को देखते हुए पुलिस टीम ने लोगों को शांत करके स्थिति को सामान्य किया.
इसके अलावा घटनास्थल पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट और सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया. वहीं घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने पुलिस टीम को बताया कि वह पदमिनी वीएनएस कंपनी सेक्टर-35 में काम करता है और सुबह की शिफ्ट में कंपनी में अपनी ड्यूटी के लिए आया था. इसी दौरान कंपनी की बस कर्मचारियों को लेकर आई.
'घटना के बाद बस चालक फरार'
उस बस में से सभी कर्मचारी उतर गए. मोनू भी उसी बस में से उतरा और उसको देखकर पास आ रहा था. तभी अचानक बस के चालक ने लापरवाही से बस को पीछे की तरफ तेज गति में चलाते हुए मोनू को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से मोनू गिर गया और बस का टायर मोनू के ऊपर चढ़ गया. इसके कारण उसकी वही पर मौत हो गई. इस दुर्घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक वहां से भाग गया.
संदीप कुमार का कहना है कि पुलिस ने फरार हुए ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक मोनू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कंपनी में टक्कर मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बस चालक की पहचान की जा चुकी है. जिसको काबू करने के लिए पुलिस की विभिन्न टीमों को लगाया गया है. आरोपी को जल्दी ही काबू करके सलाखों के पीछे धकेल दिया जाएगा. फिलहाल कंपनी में स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है.