Advertisement

गुरुग्राम में इंजीनियरों ने की ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम के DLF फेज-3 इलाके में दो इंजीनियरों ने नशे में खड़े ऑटो चालक सोनू से बहस के बाद उसे बेरहमी से पीटा. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को उसकी जान चली गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है और पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • गुरुग्राम,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

गुरुग्राम के डीएलएफ (DLF) फेज-3 इलाके में दो इंजीनियरों द्वारा 21 वर्षीय एक ऑटो रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया. साथ ही पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जयदीप और मणि शंकर नामक दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात जयदीप और मणि शंकर डिनर करने के बाद जयदीप के अपार्टमेंट लौट रहे थे. जब वे अपने अपार्टमेंट पहुंचे, तो सोनू नाम का एक ऑटो चालक नशे की हालत में सड़क किनारे खड़ा था. जयदीप ने सोनू से ऑटो साइड में लगाने को कहा. इसके बाद सोनू ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे झगड़ा शुरू हो गया. 

Advertisement

सिर पर गंभीर चोटें, अस्पताल में मौत

फिर दोनों अभियुक्तों ने गुस्से में आकर सोनू को बेहद बेरहमी से पीटा. मारपीट में सोनू के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

आरोपी कौन हैं?

पुलिस के मुताबिक, दोनों अभियुक्त लखनऊ की एक कंपनी में इंजीनियर थे. जयदीप ने 2022 में अपनी नौकरी छोड़ दी और गुरुग्राम में एक क्लाउड किचन शुरू किया. मणि शंकर 2024 में बेंगलुरु में अपनी नौकरी छोड़कर 20 दिन पहले ही गुरुग्राम आया था और नौकरी की तलाश कर रहा था.

पीड़ित सोनू कौन था?

सोनू बिहार के गया जिले के ढोली गांव का रहने वाला था और गुरुग्राम के नाथूपुर गांव में किराए पर रहता था. सोनू के चचेरे भाई की शिकायत पर DLF फेज-3 थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement