Advertisement

रेयान स्कूल के 'खूनी बाथरूम' तक पहुंचा आजतक, जहां हुआ था मासूम का कत्ल

'आजतक' ने अपने कैमरे में उस जगह को दिखाया गया है जहां से वारदात के दिन प्रद्युम्न ने स्कूल में एंट्री ली और जहां उसका कत्ल हुआ. जिस जगह यह बाथरूम है उसके ठीक बगल में क्लासरूम हैं और साथ में लगा हुआ एक ऑफिस भी है. लेकिन सवाल यही है कि आखिर हत्या के वक्त स्टाफ के लोग क्या कर रहे थे.

रेयान स्कूल में हुई थी मासूम प्रद्युम्न की हत्या रेयान स्कूल में हुई थी मासूम प्रद्युम्न की हत्या
अंजना ओम कश्यप
  • गुरुग्राम,
  • 11 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के प्रद्युम्न की बेरहमी से हत्या कर दी गई. स्कूल पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही का आरोप है. वारदात के बाद से स्कूल को बंद कर दिया गया और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. 'आजतक' ने स्कूल की उस जगह का जायजा लिया जहां मासूम प्रद्युम्न की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. हालांकि उस बाथरूम को पुलिस ने सील कर दिया है.

Advertisement

'आजतक' संवाददाता अंजना ओम कश्यप को पहले तो पुलिस अधिकारियों ने स्कूल में दाखिल होने से रोका लेकिन बाद में वरिष्ठ अधिकारियों की दखल के बाद हमारी संवाददाता स्कूल के भीतर दाखिल हुईं. 'आजतक' ने अपने कैमरे में उस जगह को दिखाया गया है जहां से वारदात के दिन प्रद्युम्न ने स्कूल में एंट्री ली और जहां उसका कत्ल हुआ. जिस जगह यह बाथरूम है उसके ठीक बगल में क्लासरूम हैं और साथ में लगा हुआ एक ऑफिस भी है. लेकिन सवाल यही है कि आखिर हत्या के वक्त स्टाफ के लोग क्या कर रहे थे.

 

वारदात के दिन स्कूल के अंदर बिना किसी जांच-पड़ताल के बस कंडक्टर और हत्या का आरोपी अशोक बच्चों के बाथरूम में धारदार चाकू के साथ दाखिल होता है और कहीं भी कोई उसे रोकने की कोशिश नहीं करता. यही नहीं बच्चे के साथ कुकर्म की कोशिश करने में नाकाम रहने पर उसने मासूम की गर्दन पर धारदार चाकू से वार कर उसकी जान ले ली. इस घटना के बाद देशभर के स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

Advertisement

इस मामले में अबतक आरोपी अशोक के अलावा हरियाणा पुलिस ने रेयान स्कूल मैनेजमेंट के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. इसमें रेयान का रिजनल मैनेजर और एचआर हेड शामिल है. जेजे एक्ट के तहत इनकी गिरफ्तारी हुई है. वहीं, इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की प्रद्युम्न के पिता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई भी करेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement