Advertisement

'गोल्डी बरार बोल रहा हूं, 12 लाख चाहिए, नहीं तो...', कारोबारी से मांगी रंगदारी

हरियाणा के फतेहाबाद में एक कारोबारी से गोल्डी बरार के नाम पर 12 लाख रु की रंगदारी मांगी गई है. विदेश से किए गए कॉल में पैसा नहीं देने पर 24 घंटे में हत्या करने की धमकी भी दी गई है. इसके बाद कारोबारी ने थाने में धमकी की शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

गोल्डी बरार के नाम पर मांगी गई फिरौती गोल्डी बरार के नाम पर मांगी गई फिरौती
बजरंग मीणा
  • फतेहाबाद,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:58 AM IST

हरियाणा के फतेहाबाद में विदेशी नंबर से फोन कर गैंगस्टर गोल्डी बरार के नाम पर एक कारोबारी से 12 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. 

फतेहाबाद के टोहाना में रहने वाले व्यापारी अमति जैन से यह रंगदारी व्हाट्स ऐप कॉल के जरिए मांगी गई और पैसे नहीं देने पर 24 घंटे में हत्या की धमकी भी दी गई है.

Advertisement

कारोबारी के मुताबिक कॉल करने वाले शख्स ने कहा, 'मैं यूएसए से गोल्डी बरार बोल रहा हूं, मुझे 12 लाख रुपए चाहिए वरना ठीक इसी समय ( 24 घंटे) में जान से मार दूंगा.'

बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से लॉरेंस बिश्नोई गैंग और गोल्डी बराड़ के नाम पर धमकी देकर पैसे मांगने का सिलसिला शुरू हो गया है.

वहीं कारोबारी ने 12 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने पर थाने में शिकायत दर्ज करा दी है जिसके बाद टोहाना थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पहले भी मांगी गई थी रंगदारी

इससे पहले जुलाई महीने में फरीदाबाद पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया था जो गोल्डी बरार के नाम पर पैसे मांग रहा था. गोल्डी बरार गैंग के नाम पर ज्वैलर से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी.

Advertisement

डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद क्राइम ब्रांच टीम ने गोल्डी बरार गैंग के नाम पर रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया. 
 
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया था कि गिरफ्तार आरोपी सतीश मूल रूप से बिहार के चंपारण जिले के गांव पठहोली का और वर्तमान में गुरुग्राम के सेक्टर-5 की शीतला कॉलोनी में किराए पर रहता था. 

आरोपी ने 15 जुलाई को फरीदाबाद के  ईशानी ज्वेलर्स से गोल्डी बरार गैंग के नाम पर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. जिसकी सूचना ईशानी ज्वेलर्स के मालिक ने थाना सराय ख्वाजा में सूचना दी थी. जिस पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement