Advertisement

फर्जी ट्रैवल कंपनी बनाई, ऑफिस खोला... फिर विदेशी टूर का ऑफर देकर कर डाली 50 लाख की ठगी!

गुरुग्राम (Gurugram) में एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया गया है, जो विदेश यात्रा के आकर्षक पैकेज देने के नाम पर लोगों से 50 लाख रुपये की ठगी कर चुका था. आरोपी को दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके से पकड़ा गया है. पुलिस का कहना है कि यह ठग पहले भी 2019 में गिरफ्तार हो चुका था, लेकिन जेल से छूटने के बाद उसने फिर से धोखाधड़ी शुरू कर दी.

फर्जी ट्रैवल कंपनी का ऑफिस खोलकर की ठगी. (Photo: AI) फर्जी ट्रैवल कंपनी का ऑफिस खोलकर की ठगी. (Photo: AI)
aajtak.in
  • गुरुग्राम,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

हरियाणा के गुरुग्राम में एक शातिर ठग को पकड़ा गया है, जो लोगों को फॉरेन टूर के पैकेज देने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस का कहना है कि आरोपी 50 लाख रुपये की ठगी कर चुका था. उसे दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके से गिरफ्तार किया गया है. उसे पहले भी 2019 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जेल से बाहर आने के बाद उसने फिर से ठगी करना शुरू कर दिया था.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि ठगी का आरोपी सूर्यकांत झा बिहार के सहरसा जिले का रहने वाला है. उसने एक फर्जी ट्रैवल कंपनी बनाकर ऑफिस खोल रखा था. इसी के साथ उसने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और विज्ञापनों के जरिए विदेश यात्रा पैकेजों का प्रचार किया, जिनमें सस्ते और आकर्षक ऑफर देने की बात कही गई थी. उन ऑफर को देखकर कई लोग उसके झांसे में आ गए.

यह भी पढ़ें: कनाडा VISA के नाम पर 2.70 करोड़ रुपये की ठगी! भांजे और बहन की साजिश का शिकार हुआ शख्स

पुलिस का कहना है कि 11 दिसंबर 2024 को उद्यम विहार थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने नवंबर 2024 में एक ट्रैवल कंपनी से थाईलैंड घूमने के लिए पैकेज बुक किया था. उसने कंपनी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए, लेकिन इसके बाद कंपनी ने फोन कॉल और ईमेल का जवाब देना बंद कर दिया.

Advertisement

शिकायत के आधार पर उद्यम विहार थाने में केस दर्ज कर जांच की गई. पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपी का लोकेशन ट्रैक किया और उसे दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपी सूर्यकांत झा पहले भी इसी तरह की ठगी के मामले में साल 2019 में पकड़ा गया था, लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद उसने फिर से लोगों को ठगना शुरू कर दिया. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के साथ कोई और लोग भी इस ठगी में शामिल थे या नहीं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement