Advertisement

शोक में डूबा शहीद जवान का गांव, पिता बोले- शहादत पर गर्व

पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में अंबाला के गुरसेवक सिंह भी शहीद हो गए. कुछ ही दिन पहले उनकी शादी हुई थी. वह वायुसेना में तैनात थे.

गुरसेवक की मां गहरे सदमे में हैं गुरसेवक की मां गहरे सदमे में हैं
विकास वशिष्ठ
  • अंबाला,
  • 03 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों में अंबाला के गुरसेवक सिंह भी शामिल हैं. गुरसेवक मात्र 26 साल के थे. शहीद गुरसेवक के गांव गरनाला में मातम छाया है. वहीं, पिता सुच्चा सिंह ने कहा कि बेटे की शहादत पर उन्हें गर्व है.

हाल ही में हुई थी शादी
पठानकोट हमले में अब तक 11 जवान शहीद हो चुके हैं, वहीं 16 घायल हैं. गुरसेवक बीते पांच साल से भारतीय वायुसेना में तैनात थे. हाल ही में उनकी शादी हुई थी. शहीद गुरसेवक के बड़े भाई भी भारतीय सेना में तैनात हैं. गुरसेवक की शहादत की खबर एयरफोर्स अधिकारियों ने उन्हीं को दी थी.

Advertisement

 

गम भी और गर्व भी
सुच्चा सिंह ने कहा कि हमें अपने बेटे के बिछुड़ने का दुःख भी है और शहादत पर गर्व भी कि वह अपने देश के काम आ सका. दुःख इस बात का है कि वह मेरा सहारा था. मेरे बड़े बेटे ने ही फोन कर बताया कि छोटा भाई शहीद हो गया है.

गुरदासपुर में भी शोक
शहीदों में पंजाब के गुरदासपुर के कुलवंत सिंह और फतेह सिंह भी शामिल हैं. वे भी भारतीय वायुसेना में ही थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement