Advertisement

12 गोदाम और 10 करोड़ के पटाखे सील, दिल्ली से सटे फरीदाबाद में CGST का बड़ा एक्शन

Diwali 2022: फरीदाबाद सीजीएसटी विभाग की टीम ने दिवाली से पहले 21 पटाखा गोदामों पर छापा मारा है. इस कार्रवाई में जीएसटी चोरी के आरोप में 50 लाख से अधिक नकदी को जब्त किया है. सील किए गए माल की कीमत ₹10 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है.

21 पटाखा गोदाम सील किए गए.  21 पटाखा गोदाम सील किए गए.
सचिन गौड़
  • फरीदाबाद ,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) विभाग की टीम ने दिवाली से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद में 21 पटाखा गोदामों को सील किया है. जीएसटी चोरी के आरोप में 50 लाख से ज्यादा का कैश भी जब्त किया है. अधिकारियों के मुताबिक सील किए गए माल की कीमत ₹10 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है.

सीजीएसटी विभाग के एडिशनल कमिश्नर राजेश कुमार ने Aajtak को बताया कि इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. छापेमारी करने से पहले विभाग के 14 लोगों को गोदाम मालिकों से बात करने के लिए भेजा गया, जिससे उन्हें विश्वास हो जाए कि हम वाकई माल खरीदना चाहते हैं. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि गोदाम ऐसी जगह पर बनाए गए थे जहां आमतौर पर पानी भरा रहता है और आवाजाही किसी बाइक से भी संभव नहीं होती, क्योंकि पानी में मोटरसाइकिल कर चलना संभव नहीं. ऐसे में उनकी टीम ने ट्रैक्टर पर चढ़कर छापेमारी की यह कार्रवाई की.

एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि दिवाली से पहले इस छापेमारी से इन पटाखों से जो प्रदूषण होता है, कम से कम उससे बचाव होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement