Advertisement

Faridabad: क्रिकेट खेलने गए 11 साल के बच्चे का किडनैप, 5 लाख की मांगी फिरौती, फिर...

फरीदाबाद में क्रिकेट खेलने गए 11 साल के विनय का अपहरण कर 5 लाख की फिरौती मांगी गई. पिता ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन बदमाशों ने बच्चे की हत्या कर शव फेंक दिया. पुलिस ने 2 घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि कर्ज के कारण उन्होंने यह साजिश रची थी.

बच्चे की हत्या के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार बच्चे की हत्या के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार
सचिन गौड़
  • फरीदाबाद ,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

फरीदाबाद में क्रिकेट खेलने गए 11 साल के विनय का अपहरण कर बदमाशों ने 5 लाख की फिरौती मांगी. लेकिन पुलिस को पहले ही गुमशुदगी की सूचना मिल चुकी थी. कुछ घंटे बाद ही पुलिस को बच्चे का शव सुनसान इलाके में पड़ा मिला. इस दिल दहला देने वाले मामले में पुलिस ने महज 2 घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

10 मार्च की सुबह विनय क्रिकेट खेलने निकला, लेकिन घर नहीं लौटा. परिवार ने उसे पूरी रात तलाशा और सुबह साढ़े 9 बजे पुलिस को शिकायत दी. कुछ देर बाद पिता के पास फिरौती के लिए फोन आया. बदमाशों ने धमकी दी कि अगर पुलिस को बताया तो बच्चे को मार देंगे. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

Advertisement

किडनैप के बाद 11 साल के बच्चे की हत्या

अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की हत्या कर शव को मांगर इलाके में फेंक दिया था. पुलिस ने शव बरामद कर बीके अस्पताल भेजा, जहां परिवार ने उसकी पहचान की. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए महज 2 घंटे में एसजीएम नगर से अजीत सिंह और शाहबाद नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों दोस्त हैं और कर्ज में डूबे होने के कारण फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण किया था.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार 

पुलिस के अनुसार, जब बच्चे ने शोर मचाया तो आरोपियों ने उसका मुंह दबा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. बाद में पकड़े जाने के डर से उसके सिर पर भारी चीज मारकर हत्या कर दी और शव को बोरी में भरकर मांगर इलाके में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर स्कूटी और मोबाइल बरामद करने की कोशिश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement