Advertisement

अमेरिकी बैंक का कर्मचारी बताकर ठगी करने वाले 36 गिरफ्तार, फरीदाबाद में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा

फरीदाबाद में एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा हुआ है, जिसमें काम करने वाले कर्मचारी खुद को अमेरिकन बैंक का कर्मचारी बताकर विदेशी नागरिकों को टारगेट कर उनसे ठगी करते थे. इस मामले में पुलिस ने 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

फरीदाबाद फेक कॉल सेंटर (सांकेतिक फोटो) फरीदाबाद फेक कॉल सेंटर (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में अमेरिकी बैंक का कर्मचारी बताकर विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में 36 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि सेक्टर 31 के एक मार्केट से ये कॉल सेंटर चल रहा था. 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कॉल सेंटर में काम करने वाले इन लोगों ने टेक्निकल असिस्टेंस के नाम पर पीड़ितों से भारी भरकम रकम वसूल की है. पुलिस ने बताया,  इस फर्जी कॉल सेंटर से 7 महिलाओं समेत 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.  

Advertisement

फर्जी लोन कंपनी खोल रखी थी, कॉल सेंटर के जरिए लोगों को ट्रैप कर लूटते थे, नोएडा में 6 लोगों का गैंग पकड़ा गया

गुप्त सूचना के आधार पर मारा था छापा

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने एक गुप्त सूचना के बाद फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा था. जिसमें वहां काम करने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी दिल्ली, मणिपुर और फरीदाबाद के रहने वाले हैं.  

नोएडा से अमेरिका गई फ्रॉड कॉल, हॉन्गकॉन्ग ट्रांसफर हुआ पैसा... STF ने 16 लोगों को दबोचा

सेक्टर 31 पुलिस स्टेशन में केस दर्ज

पुलिस प्रवक्ता ने बताया, सेक्टर 31 पुलिस स्टेशन में इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज की गई है. हालांकि अबतक इस कॉल सेंटर को चलाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement