Advertisement

निकिता हत्याकांडः आरोपियों के वकील को मिली जान से मारने की धमकी

वकील अनीष खान ने कहा कि उन्हें धमकी फेसबुक पर दी जा रही है, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस कमिश्नर से की है और धमकी देने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

निकिता तोमर (फाइल फोटो) निकिता तोमर (फाइल फोटो)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST
  • वकील ने कहा- फेसबुक पर मिल रही धमकी
  • पुलिस कमिश्नर से की गई है शिकायत
  • 28 अक्टूबर को हुई थी निकिता की हत्या

फरीदाबाद के बहुचर्चित निकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ और हथियार मुहैया कराने वाले आरोपियों का केस लड़ने वाले वकील अनीष खान को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली है. 

वकील अनीष खान ने कहा कि उन्हें धमकी फेसबुक पर दी जा रही है, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस कमिश्नर से की है और धमकी देने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. हालांकि उन्होंने पुलिस सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि बचाव के लिए पक्ष रखना सभी का अधिकार है और मैं एक वकील होने के नाते ही तौसीफ और उसके अन्य साथियों का केस लड़ रहा हूं. मैं कोर्ट के सामने उनका मजबूत पक्ष रखूंगा, सही गलत का फैसला कोर्ट करेगा. 

बता दें कि 28 अक्टूबर को बल्लभगढ़ में पेपर देकर लौट रही बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा 21 वर्षीय निकिता की गोली मारकर हत्या की गई थी. कत्ल के आरोप नूह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के चचेरे भाई तौसिफ पर लगे हैं. तौसिफ ने पुलिस हिरासत में स्वीकार किया कि उसने निकिता की हत्या की योजना वेब सीरीज 'मिर्जापुर' देखने के बाद बनाई थी. तौसीफ निकिता से शादी करना चाहता था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement