Advertisement

निकिता के भाई को मिला पिस्टल का लाइसेंस, परिवार वालों की सुरक्षा के लिए पुलिस गार्ड

फरीदाबाद के निकिता तोमर हत्याकांड में हरियाणा पुलिस ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं. सोमवार को पीड़िता के भाई को सेल्फ डिफेंस के लिए आर्म्स लाइसेंस दिया गया है. इसके बाद पीड़िता का भाई अपने पास हमेशा पिस्टल रख सकेगा.

निकिता हत्याकांड के आरोपी (फोटो- पीटीआई) निकिता हत्याकांड के आरोपी (फोटो- पीटीआई)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 02 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST
  • मृतका के भाई को पिस्टल का लाइसेंस
  • परिवार को भी सुरक्षा मुहैया करा चुकी है पुलिस
  • 3 दिन में कोर्ट में पेश होगा केस का चालान

फरीदाबाद के निकिता तोमर हत्याकांड में हरियाणा पुलिस ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं. सोमवार को पीड़िता के भाई को सेल्फ डिफेंस के लिए आर्म्स लाइसेंस दिया गया है. इसके बाद पीड़िता का भाई अपने पास हमेशा पिस्टल रख सकेगा. इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने  माता-पिता-भाई प्रत्येक को पुलिस गार्ड दे दिया है. 

प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक केस का चालान दो-तीन दिन में कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा और सख़्त-से-सख़्त सजा की पैरवी की जाएगी.

Advertisement

इधर प्रशासन ने यह भी कहा है कि कोरोना के चलते धरना प्रदर्शन की इजाजत नहीं जाएगी. कल शहर में उपद्रव करने वाले 32 उपद्रवियों को गिरफतार किया गया है. गिरफ्तार सभी उपद्रवियों का कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें से 3 पॉजिटिव पाए गए. इन तीनों ने महापचांयत में भी हिस्सा लिया था.

अब प्रशासन कोविड-19 की गाइडलाइन के मद्देनजर बीमारी को फैलने से रोकने के लिए पंचायत करने वाले आयोजकों और अन्य लोगों को जो पंचायत में मौजूद थे, उन्हें क्वारनटीन करेगी. 

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि 1 नवंबर को बिना परमिशन के कुछ लोग दशहरा ग्राउंड में इकट्ठा हुए थे जिनमें से कुछ उपद्रवियों ने नेशनल हाईवे को जाम किया और दुकानों मे तोड़फोड की और पत्थर बरसाए. पुलिस के रोकने पर उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. इसके बाद पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को वहां से खदेड़ा गया.

Advertisement

पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने कहा कि मृतक निकिता के परिवार के साथ पुलिस की गहरी संवेदना है और हर वक्त उनके साथ खड़ी है. फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से निकिता के परिवार के साथ है. माता-पिता-भाई प्रत्येक को पुलिस गार्ड दे दिया गया है. आज भाई को सेल्फ़-डिफ़ेन्स के लिए आर्म्स लाइसेंस दे दिया गया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement