Advertisement

फरीदाबाद: प्रॉपटी डीलर ने की पति की पिटाई, परेशान पत्नी ने पिया तेजाब, इलाज के दौरान मौत

फरीदाबाद के सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने सामने हुई पति की पिटाई से परेशान होकर तेजाब पी लिया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

पति की पिटाई से परेशान महिला ने पिया तेजाब पति की पिटाई से परेशान महिला ने पिया तेजाब
तनसीम हैदर
  • फरीदाबाद,
  • 30 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST
  • महिला ने पति की पिटाई देखने के बाद पिया तेजाब
  • पति ने प्रापर्टी डीलर पर लगाये आरोप
  • मामले की जांच में जुटी पुलिस

फरीदाबाद के सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने सामने हुई पति की पिटाई से परेशान होकर तेजाब पी लिया.  इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पीड़ित पति का आरोप है कि गांव झाड़सेतली के रहने वाले हरकेश डागर नाम का आरोपी प्रोपर्टी डीलर उनके घर आकर लगातार उनपर उससे लिए हुए प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने का दबाव बना रहा था, प्लॉट की एवज में वह हरकेश को 1 लाख 10 हजार रुपये भी दे चुके थे. लेकिन तंग हालत के चलते वह रजिस्ट्री नहीं करवा पा रहे थे. जिसके चलते आरोपी ने प्रोपर्टी डीलर के साथ उसकी पत्नी के सामने मारपीट की जिससे परेशान होकर उसकी पत्नी ने तेजाब पी लिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

फिलहाल पीड़ित पति आरोपी प्रोपर्टी डीलर हरकेश डागर के खिकाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहा है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

देखें आजतक LIVE TV

अपनी पत्नी को खो चुके इस पीड़ित पति के मुताबिक उसने प्रॉपर्टी डीलर से 310000 पर में एक प्लॉट का सौदा किया था. वह अपनी पत्नी के साथ पराठे की छोटी सी दुकान लगाता था और उसी से इसका गुजर-बसर चल रहा था. पीड़ित के अनुसार, इसने झाड़सेतली गांव के प्रॉपर्टी डीलर हरकेश डागर से 310000 रुपये में एक प्लॉट का सौदा किया था जिसकी एवज में वह उसे 110000 रुपये भी ब्याज पर ले कर दे चुका था. लॉकडाउन के चलते इसकी हालत तंग चल रहे थे जिसके चलते यह प्लॉट के बकाया पैसे देकर रजिस्ट्री नहीं करवा पा रहा था. लेकिन, हरकेश डागर रोज इसके घर आकर इससे गाली गलौज कर जबरन रजिस्ट्री कराने का दबाव बना रहा था. 

Advertisement

पीड़ित के मुताबिक हरकेश डागर उसके घर आया और उसकी पत्नी के सामने इसकी पिटाई कर दी उसकी पत्नी यह सब देख बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने तेजाब पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसके बाद आनन-फानन में उसकी पत्नी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीड़ित का आरोप है कि आरोपी प्रॉपर्टी डीलर दबंग किस्म का आदमी है जिससे इलाके के लोग डरते हैं, उसने करोड़ों रुपये लोगों को ब्याज पर दिए हुए हैं इसीलिए उसके सामने कोई नहीं बोलता. वह चाहता है कि आरोपी प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए.

वहीं, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की बात कह रही है. हालांकि, पुलिस ने साफ तौर पर यह भी कहा कि प्रॉपर्टी डीलर से मृतका और मृतका के पति ने कुछ पैसे भी लिए थे पैसे वापस मांगने पर मृतका ने तेजाब पी लिया अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement