Advertisement

सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल किसान की हार्ट अटैक से मौत, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव

दिल्ली से सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल एक किसान की मौत हो गई. 60 साल के किसान करनैल सिंह की मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है. हालांकि उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत भेज दिया गया है.

Farmer died due to heart attack at Singhu border Farmer died due to heart attack at Singhu border
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST
  • किसान आंदोलन में शामिल शख्स की हार्ट अटैक से मौत
  • पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत भेजा गया शव

केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को पूरी तरह से वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली से लगे सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. यहां गुरुवार को आंदोलन में शामिल एक और किसान की मृत्‍यु हो गई. 60 वर्षीय किसान करनैल सिंह की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. 

कुंडली थाना पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए़ नागरिक अस्पताल सोनीपत भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

बता दें कि बीते माह किसानों के भारत बंद के दौरान भी यहां एक किसान की हार्ट अटैक के चलते ही मौत हो गई थी.  किसानों के इस भारत बंद को आम आदमी पार्टी, बीएसपी,  कांग्रेस,  एसपी, लेफ्ट पार्टियों, वाईएसआर कांग्रेस, सहित कई राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दिया था.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी सिंघु बॉर्डर पर एक दलित युवक का हाथ काटकर उसकी हत्या कर दी गई थी. साथ ही उसके शव को आंदोलन मंच के पास लोहे के बैरिकेड से लटका दिया गया था. इस हत्या का आरोप निहंग सिखों पर लगा था. इसके बाद एक निहंग सरवजीत सिंह ने आत्मसमर्पण किया था. फिलहाल पुलिस ने सरवजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement