Advertisement

4 KG घी पीया, 300 gm मावा बर्फी खाई और... 53 साल के किसान ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

पानीपत के चुलकाना गांव के निवासी जगमाल पंडित ने ग्रामीणों की मौजूदगी में 3 किलो 800 ग्राम घी पीया. पूर्व कांग्रेस विधायक भरत सिंह छौक्कर ने घी पीने वाले जगमाल को 11 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. जगमाल का कहना यूट्यूब पर वीडियो देखकर में ठानी और सोचा कि इसका रिकॉर्ड बनाना है.

किसान ने 3 किलो 800 ग्राम घी पीकर बनाया रिकॉर्ड किसान ने 3 किलो 800 ग्राम घी पीकर बनाया रिकॉर्ड
aajtak.in
  • पानीपत ,
  • 06 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

देसां में देस हरियाणा, जहां दूध-दही का खाणा. हरियाणा का दूध-दही के खाने के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध हैं. समालखा के चुलकाना गांव के रहने वाले 53 साल के किसान जगमाल पंडित ने मात्र 46 मिनट में करीब चार किलोग्राम देसी घी पीने का रिकॉर्ड बनाया है. साथ में 300 ग्राम मावा बर्फी भी खाई.  

पानीपत के चुलकाना गांव के निवासी जगमाल पंडित ने ग्रामीणों की मौजूदगी में 3 किलो 800 ग्राम घी पीया. पूर्व कांग्रेस विधायक भरत सिंह छौक्कर ने घी पीने वाले जगमाल को 11 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. वहीं चुलकाना के गांव के लोगों ऐलान किया कि भविष्य में अगर कोई जगमाल के घी पीने के रिकॉर्ड को तोड़ता है तो उसे 51 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

Advertisement

Youtube पर वीडियो देखकर आया घी पीने का आईडिया

इससे पहले हरियाणा के करनाल जिले के एक व्यक्ति के नाम तीन किलो 600 ग्राम घी पीने का रिकॉर्ड दर्ज है. जगमाल का कहना यूट्यूब पर वीडियो देखकर में ठानी और सोचा कि इसका रिकॉर्ड बनाऊंगा. 

हार्ट स्ट्रोक हार्ट फैल कोर्डियक अरेस्ट आ सकता है

क्लासिकल होम्योपैथ फिजिशियन डॉक्टर जयश्री मलिक ने बताया कि अधिक घी पीना शरीर के लिए खतरनाक हो सकता है. अचानक कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता बॉडी गलत रिएक्ट कर सकती है. जिसकी वजह से हार्ट स्ट्रोक, कार्डियक अरेस्ट, हार्ट अटैक आ सकता है. इसके अलावा पाचन क्रिया कमजोर हो सकती है.  लिवर, किडनी पर इसका खतरनाक असर पड़ सकता है. फैटी लिवर होने का भी खतरा है. 

(रिपोर्ट- प्रदीप कुमार रेड्डू)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement