Advertisement

भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- MSP पर किसानों को भरोसा दे सरकार, पीएम-गृहमंत्री लेवल पर हो बातचीत

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि किसानों के मुद्दे पर अब पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पहल करनी चाहिए. केंद्र को किसानों की समस्या का समाधान निकालना चाहिए.

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर साधा निशाना कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर साधा निशाना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST
  • एमएसपी पर ठोस भरोसा दे सरकार: हुड्डा
  • पीएम मोदी-गृह मंत्री दखल दें: कांग्रेस नेता

कृषि कानून के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के मुद्दे पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ये आंदोलन किसानों का है, इसमें किसी राजनीतिक दल का हाथ नहीं है लेकिन हम किसानों की मांग का समर्थन करते हैं. 

आजतक से बात करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर केंद्र सरकार किसानों से चर्चा कर कानून लाती तो ठीक रहता. नए कानून के कारण दो मंडी बन गई हैं, एक जो मौजूदा मंडी हैं वो और दूसरी जो अब बाहर बन रही है, जिसमें कोई नियम नहीं होगा. इससे किसानों को घाटा होगा. 

कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर कोई छोटा किसान है, तो उसके लिए कई मुश्किलें हैं क्योंकि नए कानून में किसानों के लिए कोई सुरक्षा नहीं है. अगर तीन कानून बना दिए हैं तो एक और कानून लाकर एमएसपी को पक्का करने की बात की जा सकती है.

Advertisement


भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले कि सरकार को किसानों के साथ बात शुरू करनी चाहिए. अगर हो सके तो पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी किसानों से बात करनी चाहिए. हरियाणा सरकार ने जो एक्शन लिया है, वो किसानों को नाराज करने वाला है. 

देखें: आजतक LIVE TV 


पंजाब के मसले पर कांग्रेस नेता बोले कि ये कानून केंद्र द्वारा बनाए गए हैं, ऐसे में किसानों की मुख्य सुनवाई केंद्र को ही करनी होगी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार आमदनी दोगुनी करने की बात कर रही है, लेकिन लागत बढ़ती जा रही है. किसानों की समस्या के बीच में राजनीति को नहीं लाना चाहिए और उनकी समस्याओं को सुनना चाहिए. 

हरियाणा सीएम मनोहर खट्टर को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले कि किसान तो पहले ही आंसू बहा रहे हैं, उनपर अश्रु गैस क्यों छोड़ रहे हैं. सीएम को खुद पीएम मोदी से बात करनी चाहिए और इसका समाधान निकालना चाहिए. 

आपको बता दें कि बीजेपी की ओर से लगातार आरोप लगाया जा रहा है कि किसानों के आंदोलन को कांग्रेस भड़काने की कोशिश कर रही है और मुद्दे से भटका रही है. इसी मसले पर हरियाणा सीएम मनोहर खट्टर और पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर में ट्विटर वॉर शुरू हुई थी.  

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement