Advertisement

हरसिमरत के इस्तीफे से जेजेपी पर दबाव, क्या कुर्सी छोड़ेंगे दुष्यंत चौटाला?

किसानों की नाराजगी को देखते हुए बीजेपी की सबसे पुरानी सहयोगी शिरोमणि अकाली दल की तरफ से केंद्र सरकार में एकमात्र केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने गुरुवार को मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद हरियाणा में बीजेपी की सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) पर साथ छोड़ने का दबाव बढ़ गया है. ऐसे में जेजेपी प्रमुख उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कशमकश में फंसे हुए हैं.

जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली ,
  • 18 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST
  • हरसिमरत कौर ने केंद्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा
  • दुष्यंत चौटाला पर किसानों का बढ़ता जा रहा दबाव
  • हरियाणा में किसान विधेयकों को लेकर आक्रोशित

कृषि संंबंधी विधायकों को लेकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए में बगावत शुरू हो गई है. कृषि विधेयक के खिलाफ हरियाणा और पंजाब के किसान आंदोलित हैं. किसानों की नाराजगी को देखते हुए बीजेपी की सबसे पुरानी सहयोगी शिरोमणि अकाली दल की तरफ से केंद्र सरकार में एकमात्र केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने गुरुवार को मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद हरियाणा में बीजेपी की सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) पर साथ छोड़ने का दबाव बढ़ गया है. ऐसे में जेजेपी प्रमुख उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कशमकश में फंसे हुए हैं. 

Advertisement

हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की सरकार है. देश में कृषि अध्यादेश को लेकर सबसे ज्यादा आक्रोश हरियाणा के किसानों में दिख रहा है. किसानों की गांव-गांव में पंचायतें हो रही हैं और इस विधेयक के खिलाफ उनका गुस्सा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. किसानों की नाराजगी को देखते हुए जेजेपी विधायकों के अंदर बगावत की चिंगारी सुलगने लगी है. जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम पहले से ही डिप्टी सीएम के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे और अब टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने किसानों के मुद्दे को लेकर दुष्यंत चौटाला के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया है. 

किसानों पर हुआ था लाठीचार्ज

दरअसल, 10 सितंबर को किसान कुरुक्षेत्र जिले में कृषि संबंधी विधेयकों के खिलाफ रैली के लिए सड़क पर उतरे थे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें रोक दिया था और किसानों पर लाठीचार्ज किया गया. पुलिस की कार्रवाई में कई किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद विपक्ष ने किसानों की आवाज दबाने की बात कहते हुए सरकार पर हमला बोला. हरियाणा सरकार को समर्थन दे रहे जेजेपी खिलाफ भी किसान गुस्से में है. ऐसे में जेजेपी विधायक को अपनी सियासी जमीन खिसकने का डर सताने लगा है. ऐसे में हरसिमरत ने कुर्सी त्याग कर दुष्यंत चौटाला पर दबाव बढ़ा दिया है. 

Advertisement

कांग्रेस ने बोला हमला

कांग्रेस ने मौके की नजाकत को समझते हुए किसानों के मुद्दे को लपक लिया है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'दुष्यंत जी हरसिमरत कौर बादल की तरह आपको भी कम से कम डिप्टी सीएम की पोस्ट से इस्तीफा दे देना चाहिए. आपको किसानों से ज्यादा अपनी कुर्सी प्यारी है.' 

कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट किया, 'पंजाब के अकाली दल, आम आदमी पार्टी ने संसद में कांग्रेस के साथ किसान विरोधी अध्यादेशों का विरोध करने का साहस दिखाया, लेकिन दुर्भाग्य कि हरियाणा के बीजेपी और जेजेपी नेता सत्ता-सुख के लिए किसान से विश्वासघात करने लगे हुए हैं. दीपेंद्र ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब पंजाब के सब दल किसान के पक्ष में एक हो सकते हैं तो हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी क्यों नहीं एक हो सकते? उन्होंने कहा कि अकाली दल की  हरसिमरत कौर के इस्तीफे के बाद इस प्रश्न को और बल मिलता है. 

हरियाणा में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार

बता दें कि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार जेजेपी के सहयोग से चल रही है. जेजेपी का राजनीतिक आधार ग्रामीण इलाके और किसानों पर टिका हुआ है, क्योंकि चौधरी  देवीलाल किसान नेता के तौर पर देश भर जाने जाते थे. किसानों की नाराजगी और राजनैतिक नुकसान को देखते हुए जेजेपी ने लाठीचार्ज को लेकर किसानों से माफी मांगी है. दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई दिग्विजय चौटाला ने कहा, 'किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर जेजेपी माफी मांगती है. जेजेपी हमेशा किसानों के साथ है और किसानों के हित की बात पार्टी के लिए सबसे ऊपर है. 

Advertisement

जेजेपी प्रमुख और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कृषि संबंधी विधेयक के समर्थन में हैं और कांग्रेस पर किसानों को बहकाने का आरोप लगा रहे हैं. दुष्यंत चौटाला ने अभी तक इस किसान विधेयक का विरोध नहीं किया है, लेकिन यह जरूर कहा है कि इसमें एमएसपी का जिक्र होना चाहिए.

यह बिल गुरुवार को लोकसभा में पारित हो चुका है. हालांकि, यह पहला मौका है जब जेजेपी किसी मुद्दे पर घिरी हुई है. उसके वोटबैंक से लेकर पार्टी विधायक तक बगावती रुख अख्तियार किए हुए हैं. ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या किसानों का दिल जीतने के लिए दुष्यंत चौटाला भी हरसिमरत कौर के नक्शेकदम पर चलते हुए डिप्टी सीएम की कुर्सी छोड़ेंगे? 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement