Advertisement

हरियाणा: झज्जर में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का विरोध करने पहुंचे किसान, बैरिकेडिंग तोड़ी

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के कई हिस्सों में पिछले 10 महीने से प्रदर्शन चल रहा है. हरियाणा में भी किसान लगातार नए कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. यहां पिछले दिनों किसान करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे थे.

झज्जर में दुष्यंत चौटाला का विरोध करने पहुंचे किसान झज्जर में दुष्यंत चौटाला का विरोध करने पहुंचे किसान
प्रथम शर्मा
  • झज्जर,
  • 01 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST
  • डिप्टी सीएम के खिलाफ झज्जर में किसानों का प्रदर्शन
  • कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन
  • पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल

हरियाणा के झज्जर में शुक्रवार को बड़ी संख्या में किसान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का विरोध करने पहुंचे. झज्जर में दुष्यंत चौटाला का कार्यक्रम है. चौटाला के पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में किसान यहां प्रदर्शन करने पहुंचे. प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल हैं. ये किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. 

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के कई हिस्सों में पिछले 10 महीने से प्रदर्शन चल रहा है. हरियाणा में भी किसान लगातार नए कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. यहां पिछले दिनों किसान करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे थे. 

Advertisement

हिरासत में लिए गए किसान
बताया जा रहा है कि किसान झज्जर नेहरू कॉलेज के बाहर विरोध करने पहुंचे. इससे पहले कमलगढ़ के पास किसानों और पुलिस की झड़प भी हुई. किसानों ने काले झंडे दिखाए और जमकर नारेबाजी भी की. कुछ किसानों ने बैरिकेड हटाने की भी कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पानी की बौछारें भी कीं. 

कई किसानों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. इनमें महिला प्रदर्शनकारी भी शामिल हैं. इन किसानों को रोडवेज बसों में बैठाया गया. वहीं, झज्जर डीसी श्याम लाल पुनिया ने बताया कि सिर्फ 15 किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति दी गई थी. लेकिन बड़ी संख्या में किसान प्रदर्शन करने पहुंचे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement