Advertisement

कुरुक्षेत्र में राकेश टिकैत की हुंकार- 4 लाख नहीं अब 40 लाख ट्रैक्टरों की रैली निकलेगी

कुरुक्षेत्र में महापंचायत के बाद आजतक के साथ खास बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जिंदगी में कभी आंदोलन नहीं किया है बल्कि उन्होंने देश को तोड़ने का काम किया है तो उन्हें आंदोलन करने वाले आंदोलनजीवी के बारे में क्या पता.

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (File-PTI) भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (File-PTI)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 09 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST
  • 'अब देशभर में फैलेगा किसान आंदोलन'
  • '40 लाख ट्रैक्टरों की रैली निकाली जाएगी'
  • PM मोदी ने कभी आंदोलन नहीं कियाः राकेश टिकैत

कुरुक्षेत्र के पिहोवा में मंगलवार को बुलाए गए किसान महापंचायत में किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन अब आगे बढ़ता रहेगा और यह पूरे देश में फैलेगा. साथ ही यह भी कहा कि 4 लाख नहीं बल्कि अब 40 लाख ट्रैक्टरों की रैली निकलेगी. 

महापंचायत में राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अब आंदोलन आगे बढ़ता रहेगा और बढ़ते हुए पूरे देश में फैल जाएगा. 4 लाख नहीं बल्कि अब 40 लाख ट्रैक्टरों की रैली निकाली जाएगी.

Advertisement

महापंचायत के बाद आजतक के साथ खास बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जिंदगी में कभी आंदोलन नहीं किया है बल्कि उन्होंने देश को तोड़ने का काम किया है तो उन्हें आंदोलन करने वाले आंदोलनजीवी के बारे में क्या पता. उन्होंने कहा कि आंदोलन तो शहीद भगत सिंह ने किया. यहां तक कि लालकृष्ण आडवाणी ने भी आंदोलन किया है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कभी कोई आंदोलन नहीं किया.

क्या हरियाणा में पंचायत करना मनाः राकेश टिकैत

किसानों के आंदोलन के बारे में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि दो अक्टूबर तक तो किसान आंदोलन जारी रहेगा ही, लेकिन इसके बाद भी आंदोलन रुकेगा नहीं बल्कि अब किसान बदल-बदल कर आंदोलन की जगह पर पहुंचेंगे. आंदोलन का स्तर अब देशव्यापी होगा.

Advertisement

राकेश टिकैत से जब ये पूछा गया कि वो लगातार हरियाणा में ही क्यों किसान पंचायत कर रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया क्या हरियाणा में पंचायत करना मना है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों से अपने आंदोलन को खत्म करने की अपील पर राकेश टिकैत ने कहा कि भूख पर व्यापार नहीं होना चाहिए. ऐसा करने वालों को बाहर निकाल दिया जाएगा. अगर वो बातचीत करना चाहते हैं, तो हम तैयार हैं. लेकिन हमारा पंच भी वही है और मंच भी वही है. उन्होंने यह भी कहा कि इन कानूनों को वापस लेकर, MSP पर कानून बनाना चाहिए.

इस बीच कृषि कानून के विरोध में कल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी महापंचायत बुलाई गई है. राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी इस किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे. खुर्जा विधानसभा के गांव फिरोजपुर में यह महापंचायत होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement