Advertisement

ठोकर लगने से रेलवे ट्रैक पर गिरा बुजुर्ग, ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, पुलिस खड़ी देखती रही

फतेहाबाद के टोहाना में एक बुजुर्ग की ट्रेन एक्सीडेंट में मौत हो गई. इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के सामने मालगाड़ी शव के ऊपर से गुजरती रही. इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने नाराजगी जाहिर की है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.
बजरंग मीणा
  • फतेहाबाद,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने शव के ऊपर से मालगाड़ी गुजरती रही. जब ट्रेन गुजर गई, उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. इस मामले का वीडियो सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, टोहाना पुल के नजदीक गुरुवार की सुबह एक बुजुर्ग सब्जी लेने जा रहे थे. रेलवे लाइन क्रॉस करते समय बुजुर्ग ठोकर लगने से गिर गए और ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक की पहचान 52 वर्षीय सुरजीत के रूप में हुई है. सुरजीत बाबा बूटा बस्ती के पास रहते थे.

Advertisement

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में मृतक के बेटे ने कहा कि पिता सब्जी लेने बाजार जा रहे थे. रेलवे लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए. इस घटना की जानकारी मेरे पड़ोसी ने आकर दी.

इस घटना को लेकर लोग पुलिस के रवैये से नाराजगी जता रहे हैं. लोगों का कहना है कि मालगाड़ी शव के ऊपर से गुजरती रही और पुलिस सामने खड़े होकर देखती रही, पुलिस ने गाड़ी को रोकने की कोशिश नहीं की.

वहीं रेलवे जांच अधिकारी विष्णु ने कहा कि रेलवे लाइन को क्रॉस करते समय शख्स ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. परिजन के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन के हवाले कर दिया जाएगा. रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement