Advertisement

पिता ने बेटे को पीट-पीटकर मार डाला, ग्रामीणों को बताया सीढ़ियों से गिरने हुई मौत, फिर...

सोनीपत में एक पिता ने आपने बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद परिवार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसके शव का दाह संस्कार कर दिया. पिता ने ग्रामीणों को बताया कि उसका बेटा सीढ़ियों से नीचे गिर गया था और उसकी मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से बेटे के शव का दाह संस्कार कर दिया गया.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
पवन राठी
  • सोनीपत,
  • 21 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

हरियाणा के सोनीपत से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक पिता ने आपने बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद परिवार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसके शव का दाह संस्कार कर दिया. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जलती चिता से शव के अवशेष निकाले और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

मामला मोहाना थाना के गांव बोहला का है. यहां का रहने वाला जयप्रकाश ने ग्रामीणों को बताया कि उसका बेटा रोहित सीढ़ियों से नीचे गिर गया है और उसकी मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से रोहित के शव का दाह संस्कार भी कर दिया गया. मगर, सोनीपत मोहाना थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रोहित की मौत हादसा नहीं बल्कि उसके पिता जयप्रकाश ने पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या की है.

ये भी पढ़ें- Sonipat: मां ने प्रेमी संग मिलकर 5 साल की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी फरार

'सरपंच की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज'

मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता से शव के अवशेषों को बाहर निकाला. पुलिस ने इस मामले में गांव के सरपंच की शिकायत पर जयप्रकाश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं, जैसे ही जयप्रकाश को सूचना मिली कि पुलिस गांव के श्मशान घाट पहुंची है, तो वह घर से फरार हो गया. आरोपी पिता के तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अशोक दहिया ने बताया कि हमें गांव बोहला से एक गुप्त सूचना मिली थी कि रोहित की हत्या हुई है. जबकि उसके परिवार ने उसकी मौत सीढ़ियों से नीचे गिरने से बताते हुए उसके शव का दाह संस्कार कर दिया. लेकिन हमने शमशान घाट से उसके शव के अवशेष को बरामद कर लिया है. अभी ये पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार ये हत्या क्यों हुई है. जयप्रकाश की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement