
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक पिता ने अपनी दो बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली. मूल तौर पर राजस्थान अलवर जिले के रहने वाले 28 साल के विनोद कुमार ने 6 साल की बेटी छवि और तीन साल की बेटी के साथ अपनी जान दे दी. दोनों बच्चियों को विनोद कुमार ट्रेन दिखाने के बहाने रेलवे ट्रैक के पास ले गए और ट्रेन के आने पर उसके आगे छलांग लगा दी.
यह घटना हरियाणा के कादिपुरी गांव में हुई. ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक विनोद कुमार के शर्ट की जेब से पुलिस को सुसाइड नोट मिला.
उस सुसाइड नोट में विनोद ने भगवाड़ी कला स्थित शिवानी फोटो स्टूडियो पर संगीन आरोप लगाए हैं. सुसाइड नोट में लिखा हुआ है कि उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे, जिससे दुखी होकर उसने खुद और दो बच्चियों के साथ आत्महत्या कर ली.
तीन लोगों की मौत को लेकर जानकारी देते हुए जीआरपी के एसएचओ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर तीन शव पड़े हुए हैं, जिसकी मौके पर जाकर जांच पड़ताल की तो युवक विनोद कुमार और उसके साथ दो छोटी बच्चियों का शव रेल ट्रैक पर मिला.
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. परिजनों की शिकायत पर धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. मृतक के पिता ने पुलिस को एक लिखित शिकायत भी दी है और उस शिकायत में एक फोटोग्राफर पर आरोप लगाए हैं कि मेरे बेटे के पैसे फोटोग्राफर नहीं दे रहा था जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या की है.