
हरियाणा के रेवाड़ी में एक शादी समारोह से ठीक पहले 2 पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें कई लोगों को चोटें आईं हैं. यह विवाद खिड़की पर लगे शीशे के टूटने से शुरू हुआ और देखते ही देखते मामला बढ़ता चला गया. जाटूसाना थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के 31 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.
बताया जा रहा है कि जिले के थाना जाटूसाना के अंतर्गत आने वाले गांव ढोकिया के रहने वाले सतबीर और रणधीर के घर साथ-साथ हैं. रणधीर के घर मंगलवार को बेटी की शादी है. घर पर शादी की तैयारियां चल रही थीं. तभी बच्चों के खेलते समय सतबीर के मकान की खिड़की में लगा कांच का शीशा टूट गया. इस बात पर दोनों परिवारों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.
दोनों पक्षों की तरफ से चले लाठी-डंडे
कांच टूटने के बाद सतबीर के परिवार ने पड़ोसी रणधीर के परिवार को शिकायत की. मामला सुलझने की बजाए दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने सतबीर की शिकायत पर ज्ञान, राजवंती, स्वीटी, संजीता, पूनम, देवेन्द्र, रविंद्र, बंटी, सुनील उर्फ चिड़िया, विकास, अंसुल, मंजू, संगीता, मूर्ति देवी व बेदी के खिलाफ धारा 147, 149, 323, 325 व 506 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है
वहीं, दूसरे पक्ष के रणधीर की शिकायत पर पुलिस ने सतबीर, गौरव, राहुल, नरेश, प्रदीप, संदीप, बबली, सीमा, सीखा, उर्मिला, सुंदर, रामल, सुरेश, अमित व मोहित के खिलाफ 147, 148, 149, 323, 324, 506 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रबंधक जितेंद्र कुमार का कहना है कि शादी में किसी तरह का भी खलल नहीं पड़ने दिया जाएगा. जो भी गलत हरकत करेगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
(रिपोर्ट- देशराज चौहान)