Advertisement

भिवानी कांड: राजस्थान के 40 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुई FIR, बच्चे की मौत मामले में हरियाणा पुलिस का एक्शन

भिवाड़ी कांड के आरोपी श्रीकांत के बच्चे की मौत के मामले में पुलिस ने 40 के करीब राजस्थान पुलिस के पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. श्रीकांत की मां का आरोप था कि पुलिस ने उसकी 9 महीने की गर्भवती बहू के पेट पर लात मारी थी. डिलीवरी के बाद मृत बच्चे का जन्म हुआ था.

भिवानी कांड के बाद आरोपी श्रीकांत के घर पहुंचे थे विहिप नेता. भिवानी कांड के बाद आरोपी श्रीकांत के घर पहुंचे थे विहिप नेता.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

भिवानी कांड के बाद अब हरियाणा की नूंह पुलिस ने राजस्थान के पुलिसकर्मियों के खिलाफ बच्चे की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. 40 के करीब अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 312, 148, 149, 323, 353, 354 और 452 में केस नगीना पुलिस थाने में दर्ज किया गया.

आरोपियों में से एक श्रीकांत की मां दुलारी देवी ने राजस्थान पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि उनके दो लड़कों का राजस्थान पुलिस ने अपहरण किया और पुत्रवधू को पीटा. इससे उसका गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई. डिलीवरी के बाद मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ था. मामले में महिला आयोग ने भी हरियाणा सरकार से इस मामले में केस दर्ज कराने को कहा था.

Advertisement

राजस्थान पुलिस पर आरोपी की मां ने लगाए गंभीर आरोप

मोनू मानेसर के नेतृत्व वाले गो रक्षा समूह का श्रीकांत पंडित सदस्य है. वह भिवानी कांड में आरोपी है. उसकी मां दुलारी देवी ने आरोप लगाया था कि दो लोगों के कथित अपहरण और हत्या के मामले में उनके बेटे को गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान पुलिस ने घर पर छापेमारी की थी.

दुलारी देवी ने अपनी शिकायत में बताया था कि 17 फरवरी को राजस्थान पुलिस की एक टीम ने उनके घर पर छापामारी की थी. इस टीम में 40 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिसवाले जबरन उनके घर में घुस गए और पूछताछ करने लगे थे. परिवार के लोगों से श्रीकांत के ठिकाने के बारे में पूछा गया और घर पर मौजूद लोगों से मारपीट की गई थी.

गर्भवती बहू के पेट पर पुलिसकर्मियों ने मार दी थी लात 

Advertisement

दुलारी देवी ने कहा कि हमने राजस्थान पुलिस को बताया था कि बेटा (श्रीकांत) घर पर नहीं है. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने गर्भवती बहू कमलेश और उनके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी. कमलेश को 9 महीने का गर्भ था. पूछताछ कर रहे पुलिसकर्मियों ने उसके पेट पर लात मार दी थी.

इसके बाद उसके पेट में तेज दर्द होने लगा. उसके पास के ही मंडी खेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से उसे नल्हड मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां पर बच्चा मृत पैदा हुआ था. इसके बाद बच्चे के शव को दफना दिया गया था.

बोलेरो में 16 फरवरी को दो जले हुए कंकाल मिले थे

16 फरवरी को बोलेरो में मिले थे दो कंकाल

गौरतलब है कि हरियाणा के भिवानी में लोहारू के बारवास गांव के पास एक जली हुई बोलेरो में 16 फरवरी को दो कंकाल मिले थे. मृतकों की पहचान 25 साल के नासिर और 35 साल के जुनैद के रूप में हुई है. दोनों राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं.

मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बजरंग दल के कार्यतकर्ताओं ने दोनों का भरतपुर से अपहरण किया गया था और जिंदा जलाकर उनकी हत्या कर दी. दोनों का शव भरतपुर से करीब 200 किलोमीटर दूर भिवानी के लोहारू में मिला था. जुनैद पर गो तस्करी के 5 मामले दर्ज थे, जबकि नासिर का कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं मिला है.

Advertisement

मृतकों के चचेरे भाई ने दर्ज कराई थी शिकायत

मृतकों के चचेरे भाई खालिद ने गोपालगढ़ थाने में नासिर और जुनैद के अगवा होने की शिकायत दर्ज कराई थी. खालिद की शिकायत के मुताबिक, उसके दो चचेरे भाई जुनैद और नासिर हरियाणा के फिरोजपुर में किसी काम से निकले थे. अनजान व्यक्ति ने उसे बताया कि एक बोलेरो कार में कुछ लोग मारपीट करते हुए दो लोगों को जंगल की ओर ले गए हैं.

खालिद ने अपनी शिकायत में बताया था कि जब वे परिजनों के साथ गोपालगढ़ के पीरुका के जंगल में पहुंचे, तो उन्हें वहां कार के टूटे शीशे के टुकड़े मिले. स्थानीय लोगों ने बताया कि बोलेरो कार में सवार दो लोगों के साथ हरियाणा के रहने वाले अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला, मोनू मारपीट कर रहे थे. वे उसी कार में उन्हें ले गए. खालिद ने शिकायत में इन पर अपहरण करने का आरोप लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement