Advertisement

अंबाला स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे में विस्फोट... गैस सिलेंडर पर खाना बना रहे थे रेलकर्मी

अंबाला के रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के डिब्बे में आग लगने के साथ जोरदार ब्लास्ट हो गया. बताया जाता है कि आउटर पर रेल कर्मचारियों के लिए खड़े डिब्बे में आग लगी थी. इसमें रेल कर्मचारी खाना बना रहे थे. उस दौरान आग लग गयी और डिब्बे में रखा 1 गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस धमाके से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

ट्रेन में लगी आग ट्रेन में लगी आग
कमलप्रीत सभरवाल
  • अंबाला,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

हरियाणा के अंबाला शहर के रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के डिब्बें में शनिवार को अचानक आग लग गई. आग के साथ ही जोरदार धमाका भी हुआ.दरअसल, यह धमाका गैस सिलेंडर विस्फोट के कारण हुआ. बताया जाता है कि स्टेशन से कुछ दूर ट्रैक पर ट्रेन के कुछ डिब्बे लगे थे, जिसमें रेलवे के कर्मचारी खाना बना रहे थे. इसी दौरान आग लग गई और सिलेंडर में धमाका हो गया.  

Advertisement

आग लगने और धमाके से स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बताया जाता है कर्मचारियों के लिए खड़े डिब्बे में रखे 3 गैस सिलेंडर रखे हुए थे. इसमें से एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. 

फायर ब्रिगेड की टीम ने संभाले हालात
मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां भी पहुंची.तब जाकर आग पर काबू पाया गया. बताया जाता है कि  फायर ब्रिगेड के कर्मियों के भी आग को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे लग गए. 

आग के साथ धमाके की आवाज से डर गए लोग
इस घटना को लेकर स्टेशन मास्टर का कहना है कि ट्रेन की खड़े डिब्बों में आग लगी थी. अब घटना की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर क्या हुआ था. बता दें कि जब आउटर पर खड़ी ट्रेन में आग लगी तो स्टेशन पर खड़े यात्री भी डर गए. क्योंकि आग लगने के साथ ही एक धमाका भी हो गया था. इस कारण लोग और ज्यादा परेशान हो गए.

Advertisement

आग बुझाने में करनी पड़ी मशक्कत
आग बुझाने के लिए पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारी दिलीप कुमार का कहना है कि हमें आग की सूचना मिली तो हम दो अग्निशमन गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंच गए.तब तक आग ने भयावह रूप धारण कर लिया था. तब एक और दमकर गाड़ी मंगवाई गई और आग पर काबू पाने की कोशिश की.  एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह  से काबू पाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement