Advertisement

सोनीपत की हाईराइज बिल्डिंग में आग का तांडव, साड़ी-बेडशीट बांधकर 7वीं मंजिल से नीचे उतरे लोग

सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए. इस घटना में कई लोगों के झुलसने की सूचना भी है, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सोनीपत में एपेक्स ग्रीन नाम की सोसायटी के सी ब्लॉक की 7वीं मंजिल पर स्तिथ फ्लैट में आग का तांडव. सोनीपत में एपेक्स ग्रीन नाम की सोसायटी के सी ब्लॉक की 7वीं मंजिल पर स्तिथ फ्लैट में आग का तांडव.
पवन राठी
  • सोनीपत,
  • 12 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

हरियाणा के सोनीपत जिले में स्थित एक हाईराइज सोसायटी की बिल्डिंग में शनिवार देर रात आग लग गई. नेशनल हाईवे 44 पर स्तिथ एपेक्स ग्रीन नाम की सोसायटी के सी ब्लॉक की 7वीं मंजिल पर स्तिथ फ्लैट में आग का तांडव देखने को मिला.

आग के कारण बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर स्थित फ्लैटों में कई लोग फंस गए थे, जो बेडशीट के सहारे नीचे उतरे. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Advertisement

सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए. इस घटना में कई लोगों के झुलसने की सूचना भी है, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय प्रशासन और फायर सर्विस ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने उपकरणों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आधुनिक उपकरण ना होने के चलते लोगों को रेस्क्यू करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

हाईराइज बिल्डिंग में हैं कुल 14 फ्लोर, 7वें पर लगी थी आग

आग लगने के कारण 14 मंजिली इस बिल्डिंग में 7वें फ्लोर से ऊपर के सभी फ्लोर पर रहने वाले 50 से अधिक लोग भी फंस गए. सोनीपत दमकल विभाग के पास हाइड्रोलिक प्लेटफार्म नहीं होने के चलते लोगों को रस्सियों, बेडशीट, साड़ियों के सहारे सुरक्षित नीचे उतारा गया.

Advertisement

अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियों ने देर रात आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि सातवीं मंजिल के जिस फ्लैट में आग लगी थी, उसमें एक परिवार के 3 सदस्य काफी देर तक फंसे रहे. उन्हें बालकनी के रास्ते रस्सी के सहारे नीचे उतारा गया.

हाइड्रोलिक सीढ़ी नहीं होने के कारण रेस्क्यू में आई दिक्कत

दमकल विभाग के कर्मचारियों के पास इतनी ऊंची सीढ़ी नहीं होने के कारण रेस्क्यू में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दमकलकर्मी 7वें और उसके ऊपर के फ्लोर पर फंसे परिवारों को बचाने के लिए सोसायटी के दूसरे टावरों से होते हुए मौके पर पहुंचे. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद लोगों को सकुशल बचा लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement