Advertisement

Gurugram: फ्लाईओवर पर चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान

गुरुग्राम के दौलताबाद फ्लाईओवर पर उस समय हड़कंप मच गया. जब एक कार धू-धू कर जलने लगी. गनीमत यह रही कि कार चालक ने सही समय पर बाहर आ गया और उसकी जान बच गई. कार में आग किस कारण से लगी इसकी जांच चल रही है. मौके पर पहुंचकर दो दमकल की गाड़ियों ने काब पर काबू पाया.

चलती कार बनी आग का गोला चलती कार बनी आग का गोला
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम ,
  • 27 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम के दौलताबाद फ्लाईओवर पर उस समय हड़कंप मच गया. जब एक कार धू-धू कर जलने लगी. ड्राइवर ने किसी तरह कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. इसके बाद उसने दमकल विभाग को आग की सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. कार में आग किस कारण से लगी इसकी जांच चल रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक एक युवक कार से द्वारका एक्सप्रेस-वे की तरफ जा रहा था. दौलताबाद फ्लाईओवर पर अचानक इंजन से धुआं निकलता दिखाई दिया. युवक ने तुरंत ही कार रोका और बाहर आ गया और उसकी जान बच गई.

फ्लाईओवर पर धू-धू कर जलने लगी कार

इसके बाद कार ने आग बढ़ती चली गई. इस दौरान दौलताबाद फ्लाईओवर पर दोनों तरफ से लंबा जाम लग गया. घंटों वाहन चालक जाम में फंसे रहे. कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर जांच की जा रही है. 

कार लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है

बता दें, हाल ही में गुरुग्राम के सेक्टर-41 के मोतीबाग इलाके में स्थित लग्जरी कारों की वर्कशॉप में आग लग गई थी. इस वर्कशॉप में खड़ी 16 गाड़ियां जलकर राख हो गईं थी. जिस समय आग लगी, उस समय वर्कशॉप में कोई नहीं था. आग की सूचना मिलते ही पहुंची दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement