Advertisement

अंबाला कोर्ट में पेशी पर आए युवक पर फायरिंग, हमलावर फरार, जांच में जुटी पुलिस

अंबाला कोर्ट में पेशी पर आए युवक अमन सोनकर पर स्कॉर्पियो सवार दो हमलावरों ने फायरिंग की और फरार हो गए. घटना से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल बरामद कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में इसे पुरानी रंजिश का मामला माना जा रहा है.

जांच में जुटी पुलिस. जांच में जुटी पुलिस.
कमलजीत संधू
  • अंबाला ,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

अंबाला कोर्ट में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पेशी पर आए एक युवक पर फायरिंग की गई. बताया जा रहा है कि काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार होकर दो से तीन युवक आए और हवा में दो गोलियां दागकर फरार हो गए. पुलिस ने मौके से दो गोलियों के खोल बरामद कर लिए हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है.

Advertisement

दरअसल, घटना तब हुई जब अमन सोनकर नामक युवक अंबाला कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचा था. जैसे ही वह कोर्ट गेट के अंदर जा रहा था, उसी समय काली स्कॉर्पियो में आए युवकों ने उस पर गोलियां चला दी. हालांकि, गोलियां हवा में चलीं और अमन बाल-बाल बच गया. हमलावर वारदात के बाद तेजी से मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही सिटी थाना प्रभारी सुनील वत्स और डीएसपी रजत गुलिया मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें- अंबाला सिविल अस्पताल से फरार हुआ हत्या का आरोपी, दो घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि अमन सोनकर अंबाला छावनी की खटीक मंडी का रहने वाला है और उसका किसी अन्य गुट से पुराना विवाद चल रहा था. प्रारंभिक जांच में इसे पुरानी रंजिश का मामला माना जा रहा है. कोर्ट में तैनात सुरक्षाकर्मी रंजीत ने घटना को अपनी आंखों से देखा. उन्होंने बताया कि हमलावर दो युवक थे, जिनमें से एक के हाथ में हथियार था. जैसे ही उन्होंने फायरिंग की, लोग इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान कोर्ट परिसर में दहशत का माहौल बन गया.

Advertisement

सीसीटीवी से अपराधियों की तलाश

पुलिस ने कोर्ट परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है. हमलावरों की पहचान करने के लिए आसपास के इलाकों में भी जांच की जा रही है. वहीं, सिटी थाना प्रभारी सुनील वत्स ने बताया कि अंबाला छावनी के खटीक मंडी निवासी लोग कोर्ट में पेशी के लिए आए थे. गेट के पास पहुंचे ही थे कि अचानक कार सवार कुछ युवकों ने उन पर फायरिंग कर दी. दोनों गुटों की आपस में पुरानी रंजिश थी. फिलहाल, मौके से दो गोलियों के खोल बरामद हुए हैं और जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement