Advertisement

हरियाणा में दो अलग-अलग सड़क हादसे में पांच कांवड़ियों की मौत, एक दर्जन घायल

हरियाणा के दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल पांच कावड़ियों की मौत हो गई जबकि 10 घायल हो गए. घायल कांवड़ियों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पहला हादसा कुरुक्षेत्र में हुआ जहां कार ने कांवड़ियों को कुचल दिया जबकि पानीपत में भी सड़क हादसे में 3 कांवड़ियों की जान चली गई.

ये सांकेतिक तस्वीर है ये सांकेतिक तस्वीर है
पवन राठी/चंद्र प्रकाश
  • पानीपत,
  • 14 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

हरियाणा के कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर कमोदा गांव के पास डाक कावड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. इस हादसे में 2 कावड़ियों की मौत हो गई जबिक 5 घायल हो गए . 

जानकारी के मुताबिक पांचों घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से एलएनजेपी हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. दो गंभीर कांवड़ियों को पीजीआई चंडीगढ़, एक को कल्पना चावला रेफर कर दिया गया.  2 कांवड़ियों को PGI अस्पताल रेफर किया गया है. दो को एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

डाक कावड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों पर उस समय कहर बरपा जब एक तेज रफ्तार कार सवार कावड़ियों को टक्कर मारकर भागने की कोशिश करने लगा. मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को दबोचा और पुलिस को सौंप दिया. बता दें कि सावन के महीने में इन दिनों कांवड़िए कांवड़ लेकर अपने गांव और शहर जा रहे हैं. 

घटना को लेकर डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि कार चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अभी मामला दर्ज कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि इससे पहले सोनीपत में सड़क हादसे में 3 कांवड़ियों की मौत हो गई थी.

सोनीपत से गुजरने वाले पानीपत रेवाड़ी नेशनल हाइवे पर चिढ़ाना गांव के पास पिकअप गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी. हादसे में पिकअप गाड़ी में सवार 3 कावड़ियों की मौत हो गई जबकि 5 से 6 कावड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

Advertisement

मृतक और घायल कांवड़िए महेंद्रगढ़ के सुरेहती गांव के रहने वाले थे और हरिद्वार से गांव के लिए कावड़ लेकर निकले थे. जैसे ही सोनीपत पुलिस को हादसे की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई भेज दिया. घायलों का इलाज कई निजी अस्पतालों में चल रहा है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement