Advertisement

Gurugram: माउथ फ्रेशनर की जगह दी थी Dry Ice, फूड सेफ्टी विभाग ने रद्द किया रेस्टोरेंट का लाइसेंस 

जिला फूड सेफ्टी विभाग ने सेक्टर 90 के ला फॉरेस्ता रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. फूड सेफ्टी विभाग ने सेक्टर 90 में हुई माउथ फ्रेशनर वाली घटना के मद्देनजर सभी गैर जिम्मेदार होटल रेस्टोरेंट पर नकेल कसने का फैसला लिया है. लिहाजा, माना जा रहा है कि शहर के कई होटल और रेस्टोरेंट्स के लाइसेंस बहुत जल्द रद्द हो सकते हैं.

ड्राई आइस खाने के बाद खून की उल्टी करते लोग. ड्राई आइस खाने के बाद खून की उल्टी करते लोग.
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

गुरुग्राम के रेस्तरां में माउथ फ्रेशनर खाने की वजह से 5 लोगों को खून की उल्टी शुरू हो गई थी. इसके बाद उन्हें 4 मार्च को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सभी की हालात खतरे से बाहर थी. इस मामले में पुलिस ने गगनदीप नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. अब इस मामले में जिला फूड सेफ्टी विभाग की बड़ी कार्रवाई की है. 

Advertisement

सेक्टर 90 के ला फॉरेस्ता रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. दरअसल, फूड एंड सेफ्टी विभाग ने रेस्टोरेंट को जवाब दाखिल करने के लिए 15 दिन का समय दिया था. रेस्टोरेंट की तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद कर दिया है. 

डिनर के बाद माउथ फ्रेशनर की जगह पर ड्राई आइस दिए जाने की वजह से पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी. फूड सेफ्टी विभाग ने सेक्टर 90 में हुई माउथ फ्रेशनर वाली घटना के मद्देनजर सभी गैर जिम्मेदार होटल रेस्टोरेंट पर नकेल कसने का फैसला लिया है. 

यह भी पढ़ें- जानिए क्या होती है Dry Ice, जिसे रेस्तरां में माउथ फ्रेशनर की जगह खाकर खून की उल्टी करने लगे लोग

जल्द ही अन्य रेस्टोरेंट्स में होगी कार्रवाई 

वहीं, फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने इन जगहों पर जांच करने के लिए अभियान शुरू करने का किया दावा किया है. लिहाजा, माना जा रहा है कि शहर के कई होटल और रेस्टोरेंट्स के लाइसेंस बहुत जल्द रद्द हो सकते हैं. एक अधिकारी ने बताया कि कमियों का पता लगने पर रेस्तरां और होटल मालिकों से सवाल किए जाएंगे और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर लाइसेंस रद्द किया जाएगा.

Advertisement

परिवार के साथ पार्टी पर गए थे अंकित 

दरअसल, 5 मार्च को साइबर सिटी के सेक्टर-90 में ला फारेस्टॉ रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद परोसे गए माउथ फ्रेशनर खाने से 5 लोगों की हालत खराब हो गई थी. ग्रेटर नोएडा के रहने वाले अंकित कुमार, नेहा समरवाल, मानिका गोइंका, दीपक अरोडा और हिमानी 5 मार्च की रात लगभग 9.30 बजे सफायर 90 लॉ फोरस्ता रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गए थे.

खाना खाने के बाद रेस्टोरेंट की वेटर ने उन्हें माऊथ फ्रेशनर ऑफर किया. उसे खाते ही पांचों लोगों का मुंह जलने लगा, मुंह से खून निकलने लगा तथा उल्टी आने लगी. साथियों की तबियत ज्यादा खराब होने लगी, तो उन्होनें रेस्टोरेंट संचालक से जोर देकर पूछा की ये क्या खिला दिया, तो वेटर ने वह पॉलिथिन का पैकेट खुला हुआ उनके सामने रख दिया.

पुलिस ने इन धाराओं में किया केस दर्ज 

इस दौरान सभी पांच लोगों की तबीयत ज्यादा खराब होने के बावजूद रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने कोई मदद नहीं की. इसके बाद वे सभी इलाज के लिए आर्वी हॉस्पिटल सेक्टर-90 गुरुग्राम पहुंच गए थे. अंकित की शिकायत पर थाना खेड़कीदौला में आईपीसी की धारा 328 और 120बी के तहत केस दर्ज कर सफायर 90 लॉ फोरस्ता रेस्टोरेंट के मैनेजर को खेड़कीदौला से गिरफ्तार कर लिया गया था.

Advertisement

आरोपी की पहचान कीर्ति नगर दिल्ली के रहने वाले गगनदीप सिंह (30 वर्ष) के रुप में हुई थी. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पिछले करीब 3 महीने से सफायर 90 लॉ फोरस्ता रेस्टोरेंट सेक्टर-90 गुरुग्राम में बतौर मैनेजर काम कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement