Advertisement

गुरुग्राम: अस्पताल में ब्रिटेन के नागरिक की मौत, जांच में फेफड़े फटने की पुष्टि, 4 डॉक्टरों पर केस दर्ज

ब्रिटेन का नागरिक अमित कटारिया भारत में संगीत की पढ़ाई कर रहा था. वह गुरुग्राम के सेक्टर 66 में रहता था. आरोप है कि इलाज के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से उसकी मौत हो गई.

मृतक के पिता की शिकायत पर केस दर्ज (प्रतिकात्मक तस्वीर) मृतक के पिता की शिकायत पर केस दर्ज (प्रतिकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • गुरुग्राम,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

ब्रिटेन के एक 22 वर्षीय नागरिक की मौत के मामले में गुरुग्राम के सेक्टर-51 स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के चार डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि आईपीसी की धारा 304-ए (लापरवाही के कारण मौत) और 34 (सामान्य इरादे) के तहत मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, ब्रिटेन का नागरिक अमित कटारिया भारत में संगीत की पढ़ाई कर रहा था. वह गुरुग्राम के सेक्टर 66 में रहता था. आरोप है कि इलाज के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से उसकी मौत हो गई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक चंडीगढ़ में रहने वाले मृतक के पिता अतुल कटारिया ने बताया कि 10 मई को अमित को उस समय गंभीर चोटें आई थीं जब वह अपने अपार्टमेंट के बेसमेंट में अपनी गाड़ी खड़ी कर रहा था. उसकी गाड़ी के ब्रेक पेडल के नीच सेनेटाइजर की बोतल आने से उनकी गाड़ी दीवार तोड़ते हुए जनरेटर से टकरा गई थी. 

डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

पुलिस को दी शिकायत में गई मृतक के पिता ने बताया कि उन्हें प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां आरोपी डॉक्टरों ने मरीज के तिमारदारों (Attendants) से अपना बचाव करने के लिए सहमति पत्र पर साइन करा लिए थे. इसके बाद डॉक्टरों ने अमित का ब्लड प्रेशर और चेस्ट समेत अन्य टेस्ट किए. शिकायत के अनुसार, कई टेस्ट करने के बावजूद डॉक्टर अमित कटारिया की पसली की स्थिति की जांच करने और यह पता लगाने में विफल रहे कि उनके फेफड़ों में खून क्यों भर रहा था. शिकायत में आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने तब तेज करंट के झटके दिए और कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन फिर से शुरू कर दिया. उनकी लापरवाही की वजह से उनके बेटे की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.

Advertisement

पॉस्टामार्टम में फेफड़े फटने की पुष्टि

अतुल कटारिया ने कहा कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने पुष्टि की कि उनके बेटे के फेफड़े फट गए थे और पंचर नहीं हुए थे. इसके बाद उन्होंने जिला चिकित्सा लापरवाही बोर्ड से संपर्क किया, जिसने भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट की पुष्टि की. बोर्ड का फैसला आने के बाद अतुल कटारिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

तथ्यों की पुष्टि के बाद अग्रिम कार्रवाई-पुलिस

पुलिस ने बताया कि सेक्टर 50 थाने में चारों डॉक्टरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सेक्टर 50 थाने के एसएचओ राजेश कुमार ने कहा, 'रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. तथ्यों की पुष्टि के बाद कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.' वहीं संपर्क करने पर अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसकी पीआर एजेंसी जल्द ही जवाब देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement