Advertisement

Panchkula Accident: हरियाणा के पंचकूला में खड़े ट्रक से टकराई कार, चार युवकों की हुई दर्दनाक मौत

हरियाणा के पंचकूला में एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी लोग हिमाचल प्रदेश से लौट रहे थे. यह हादसा पंचकूला-शिमला नेशनल हाईवे पर पिंजौर के पास हुआ. पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार कार आगे खड़े ट्रक में जा घुसी जिसमें कार में सवार सभी लोगों की जान चली गई.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • पंचकूला,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

हरियाणा के पंचकूला में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब उनकी कार हाईवे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई. जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग हिमाचल प्रदेश से लौट रहे थे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा पंचकूला-शिमला नेशनल हाईवे पर पिंजौर के पास हुआ. पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार कार आगे खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि दुर्घटना तेज रफ्तार और कोहरे के कारण हुई है. हालांकि, पुलिस अन्य संभावनाओं की भी जांच कर रही है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में मातम पसरा हुआ है. पुलिस मृतकों की पहचान करने और उनके परिजनों को सूचित करने में जुटी हुई है. पुलिस ने अपील की है कि यात्री हाईवे पर वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें और गति सीमा का पालन करें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement