Advertisement

'एलॉन मस्क की मां' बनकर मचाई लूट, झांसे में आए पूर्व पायलट से ठगे 72 लाख

फरीदाबाद में आया साइबर ठगी का मामला आपको हैरान करने वाला है. यहां प्रॉफिट का लालच देने के साथ-साथ साइबर ठगों ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क के नाम का भी इस्तेमाल करते हुए एक पूर्व पायलट के साथ 72 लाख रुपए से ज्यादा के साइबर फ्रॉड को अंजाम दे डाला है.

पूर्व पायलट से ठगे 72 लाख पूर्व पायलट से ठगे 72 लाख
सचिन गौड़
  • फरीदाबाद,
  • 27 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

साइबर ठग लगातार अपनी नई-नई स्कीमों से लोगों के साथ फ्रॉड करते रहते हैं. लेकिन फरीदाबाद में आया साइबर ठगी का यह मामला आपको हैरान कर देगा क्योंकि यहां प्रॉफिट का लालच देने के साथ-साथ साइबर ठगों ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क के नाम का भी इस्तेमाल करते हुए एक पूर्व पायलट के साथ 72 लाख रुपए से ज्यादा के साइबर फ्रॉड को अंजाम दे डाला है.

Advertisement

फरीदाबाद निवासी पूर्व कमर्शियल पायलट शक्ति सिंह लुंबा ने बताया कि उनका एक्स पर अकाउंट है. उसके माध्यम से जनवरी 2024 में उनसे एक शख्स ने संपर्क किया और खुद को एलॉन  मस्क की कंपनी का मैनेजर बताया. यह अकाउंट ऐना शेरमेन के नाम से था. ऐना शेरमेन ने ही लुंबा को एक्स पर बने एक अकाउंट मेई मास्क को फॉलो करने के लिए कहा. साथ ही पायलट को बताया गया कि यह मेई मस्क कोई और नहीं बल्कि इलोन मस्क की मां हैं.

 मेई ने भी एक्स पर बातचीत के दौरान खुद को एलॉन मस्क की मां बताया था. इसी बीच ऐना शेरमेन ने लुंबा को लालच दिया कि अगर वह एलॉन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स और टेस्ला में शेयर खरीदते हैं तो वह उनकी मुलाकात एलॉन मस्क से करवा सकती हैं जब वह भारत आएंगे. लुंबा के मुताबिक वह झांसे में आ गए और उन्होंने निवेश के लिए ठगों को पैसे देने शुरू कर दिए. सबसे पहले उन्होंने 2.91 लाख रुपए निवेश किए. इसके बाद उन्हें धोखे में रखते हुए लगातार कहा गया कि आपके पैसे बढ़ रहे हैं आप और निवेश कीजिए. 

Advertisement

इसी दौरान किसी शख्स ने खुद को  एलॉन मस्क बताते हुए उन्हें रोलेक्स वॉच की फोटो भेज कर कहा कि यह आपको भेजने वाले हैं. इसी लालच में लुंबा लगातार निवेश की रकम बढ़ाते गए और निवेश की रकम 72 लाख 16 हजार पहुंच गई. जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो उन्हें  कहा गया कि कंपनी का अकाउंट फ्रीज हो गया है. एलॉन मस्क जल्दी भारत आने वाले हैं तब वह उनसे मिलकर खुद उनके पैसे लौटा देंगे. लेकिन जब उन्होंने पैसे नहीं मिले तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और फिर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी.

इस मामले में फरीदाबाद पुलिस के पीआरओ यशपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में एनआईटी साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement