Advertisement

गैंगस्टर काला जठेड़ी को गृह प्रवेश के लिए नहीं मिली परोल, पत्नी अनुराधा चौधरी बोलीं- हाई कोर्ट जाएंगे

गैंगस्टर काला जठेडी़ और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी हो चुकी है. इसके लिए उसे तिहाड़ जेल से भारी सुरक्षा के साथ दिल्ली के संतोष गार्डन तक पहुंचाया गया था. शादी के लिए कोर्ट ने काला जठेड़ी को छह घंटे का समय दिया था. हालांकि कोर्ट ने अगले दिन गृह प्रवेश के लिए भी तीन घंटे का समय दिया था, जिसे वापस कर लिया गया है. इसको लेकर गैंगस्टर की पत्नी मैडम मिंज की प्रतिक्रिया आई है.

शादी के बाद गृह प्रवेश के लिए काला जठेड़ी को नहीं मिली परोल शादी के बाद गृह प्रवेश के लिए काला जठेड़ी को नहीं मिली परोल
चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

गैंगस्टर काला जठेड़ी (Kala Jathedi) और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी (Lady Don Anuradha Chaudhary) उर्फ मैडम मिंज (Madam Minz) की दिल्ली में शादी हो चुकी है. इसके लिए काला जठेड़ी को छह घंटे की परोल मिली थी. हालांकि उसे गृह प्रवेश के लिए भी बुधवार यानी आज तीन घंटों की परोल दी गई थी, जिसे वापस ले लिया गया है. इसको लेकर अब अनुराधा चौधरी की प्रतिक्रिया आई है.  

Advertisement

मैडम मिंज ने आजतक की सहयोगी वेबसाइट क्राइम तक से बात करते हुए कहा कि मेरा गृह प्रवेश नहीं हुआ है. इसके लिए मैं हाई कोर्ट में अर्जी लगा रही हूं. गृह प्रवेश के बाद ही संदीप के घर में घुसा जाएगा. 

गृह प्रवेश के लिए कोर्ट ने बुधवार को परोल दी थी. उसे सोनीपत के जठेड़ी गांव में गृह प्रवेश के लिए 3 घंटे की परोल दी गई थी, लेकिन सोनीपत पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देकर हाथ खड़े कर दिए थे. अनुराधा चौधरी ने साफ कहा है कि वो इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत का रुख करेंगी. इसको लेकर अर्जी दाखिल की जाएगी. उधर, लोअर कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी. ऐसे में देखना होगा कि कोर्ट का इस पर क्या रुख होता है? 

सुबह 10 बजे मैरिज गार्डन पहुंच गया था काला जठेड़ी 

Advertisement

बता दें कि मंगलवार को काला जठेड़ी और मैडम मिंज की शादी संपन्न हुई थी. उसे छह घंटों की परोल मिली थी. इस दौरान उसने अनुराधा से शादी की थी. मंगलवार सुबह 10 बजे तक दूल्हा जठेड़ी शादी के मंडप पर पहुंचा, इसीलिए उसे परोल की मोहलत से एक घंटा पहले बाहर निकाला गया था ताकि अदालत ने शादी के लिए जो छह घंटे दिए हैं, वो पूरे छह घंटे उसके हिस्से में आए. वो करीब 10 बजकर 17 मिनट पर दिल्ली के संतोष गार्डन पहुंचा. इसके बाद दोनों की शादी हुई थी. 

पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच हुई शादी  

द्वारका स्थित संतोष गार्डन में काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी की शादी की रस्में संगीनों के साए में हुई. उनकी सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए थे. अत्याधुनिक हथियारों से लैश कमांडो की तैनाती के साथ ही ड्रोन से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही थी. आसपास की छतों पर भी पुलिस तैनात थी. सभी पुलिसकर्मियों ने बॉडी कैमरा लगा रखा था. शादी के बाद काला जठेड़ी भारी सुरक्षा के बीच वापस तिहाड़ जेल चला गया. वहीं, मैंडम मिंज परिजनों के साथ हरियाणा के सोनीपत चली गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement