Advertisement

सोनीपत हाईवे पर गैंगवार, ताबड़तोड़ फायरिंग में एक बदमाश की मौत, दूसरा घायल

सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 पर वीर ढाबे के पास दो गैंग के बदमाशों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस घटना में गांव गुहणा निवासी दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी मंदीप को गंभीर चोटें आईं. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मामले की जांच में जुट गई हैं.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
पवन राठी
  • सोनीपत ,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 पर उस वक्त दहशत फैल गई, जब वीर ढाबे के पास दो गैंग के बदमाशों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस हमले में गांव गुहणा के रहने वाले दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी मंदीप की गर्दन में गोली लगने से घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

जानकारी के अनुसार, दीपक पर हत्या समेत आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे और वह हाल ही में जेल से बाहर आया था. गुरुवार को वह दिल्ली कोर्ट से लौट रहा था, तभी कुमासपुर गांव के पास घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उस पर गोलियों की बरसात कर दी. दीपक को करीब आठ गोलियां लगीं, जबकि मंदीप को दो गोलियां लगी हैं.

Advertisement

दो गैंग के बदमाशों में हुई फायरिंग 

हमले के बाद उनका एक साथी दोनों को पहले निजी अस्पताल और फिर सिविल अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. मंदीप की हालत नाजुक होने के कारण उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.

एक की मौत दूसरा घायल, जांच में जुटी पुलिस

वारदात की सूचना मिलते ही सोनीपत जिले की पुलिस, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी गई. पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में कई गैंग शामिल हो सकते हैं. एसीपी अजीत सिंह ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement