Advertisement

Haryana: किडनैप के बाद रेप फिर हत्या, पटरियों पर बिखरे मिले छात्रा की लाश के टुकड़े

झज्जर में किडनैप के बाद एक छात्रा से दुष्कर्म कर उसकी हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने पुलिस पर देरी से केस दर्ज करने और आईओ द्वारा आरोपियों को छोड़ने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक वह शव को नहीं लेंगे.

रेप के बाद छात्रा की हत्या रेप के बाद छात्रा की हत्या
सुरेंदर सिंह
  • रोहतक ,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

हरियाणा के झज्जर में किडनैप के बाद एक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया. फिर उसकी हत्या कर शव को पटरियों पर फेंक दिया. बताया जा रहा है कि 500 मीटर तक लाश के टुकड़े बिखरे पड़े थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

मृतका के परिजनों ने पुलिस पर देरी से केस दर्ज करने और आईओ द्वारा आरोपियों को छोड़ने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक वह शव को नहीं लेंगे. पुलिस ने किडनैप, रेप समेत कई धाराओं में केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.  

रेप के बाद छात्रा की हत्या

बताया जा रहा है कि मृतका ITI की छात्रा थी और जिला कोर्ट में अप्ररेंटिसशिप कर रही थी. वहां किसी युवक से उसका झगड़ा हुआ उसका फोन तोड़ दिया गया. तभी शाम को घर आते समय दो लड़कों ने उसका किडनैप कर रेप किया और हत्या कर उसका शव  सिंहपुरा गांव के पास रेलवे ट्रेक पर फेंक कर फरार हो गए. 

पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट

इस मामले पर SHO जीआरपी रोहतक ने बताया कि परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव के दो लड़कों ने उनकी बेटी का किडनैप कर रेप किया और हत्या के बाद शव को पटरियों पर फेंक दिया. पुलिस का रहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement