Advertisement

अब श्रीराम चौक कहलाएगा पानीपत का गोहाना चौराहा, हरियाणा CM खट्टर का बड़ा ऐलान

पानीपत में एक 'शोभा यात्रा' के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि आज पूरी दुनिया एक स्वर में भगवान राम के प्रति आस्था व्यक्त कर रही है. पिछले 10 वर्षों में सुशासन का चलन बढ़ा है और 'राम राज्य' की अवधारणा अब पूरे देश में प्रचलित है. उन्होंने कहा, ''हम भगवान राम के आदर्शों पर चल रहे हैं.''

हरियाणा सीएम खट्टर ने बड़ा ऐलान किया है (फाइल फोटो) हरियाणा सीएम खट्टर ने बड़ा ऐलान किया है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पानीपत,
  • 22 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:53 AM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को घोषणा की कि पानीपत में गोहाना चौराहे का नाम श्री राम चौक और रेलवे रोड चौराहे का नाम महर्षि वाल्मिकी चौक रखा जाएगा. यह घोषणा उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह की पूर्व संध्या पर की गई है.

पीटीआई के मुताबिक पानीपत में एक 'शोभा यात्रा' के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि आज पूरी दुनिया एक स्वर में भगवान राम के प्रति आस्था व्यक्त कर रही है. पिछले 10 वर्षों में सुशासन का चलन बढ़ा है और 'राम राज्य' की अवधारणा अब पूरे देश में प्रचलित है. उन्होंने कहा, ''हम भगवान राम के आदर्शों पर चल रहे हैं.''

Advertisement

उन्होंने लोगों से 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह को ऑनलाइन और टीवी पर देखने और इस दिन को दिवाली की तरह मनाने का आग्रह किया.

कार्यक्रम में गायक कैलाश खेर भी मौजूद थे.

कुरुक्षेत्र में पत्रकारों से बात करते हुए खट्टर ने कहा कि सोमवार को अयोध्या राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह पूरे देश में दिवाली त्योहार की तरह मनाया जाएगा. राम मंदिर के निर्माण और 'प्राण प्रतिष्ठा' का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश और दुनिया भर के करोड़ों लोगों की इच्छाएं पूरी होंगी क्योंकि ''500 वर्षों का लंबा इंतजार खत्म होगा''.

उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को राम मंदिर के दर्शन की सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य से अगले महीने अयोध्या के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. उन्होंने कुरुक्षेत्र में नगर निगम पार्षदों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि ट्रेन 8 और 9 फरवरी को चलाई जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement