Advertisement

कभी सड़क पर उतरकर की थी गिरफ्तारी की मांग, अब गोपाल कांडा को मंत्री बनाएगी BJP?

सरकार बनाने के लिए 6 विधायकों की जरूरत है और भाजपा ने अन्य विधायकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. इसी संपर्क में एक ऐसा नाम सामने आया है, जो कभी विवादों का हिस्सा था और जिसपर हरियाणा में राजनीतिक बवाल हो चुका है. गोपाल कांडा, एक एयरहोस्टेस के आत्महत्या करने के मामले में वह जेल की सलाखों के पीछे जा चुके हैं और अब हरियाणा में किंगमेकर बनकर सामने आए हैं.

गोपाल कांडा बनेंगे हरियाणा में किंग मेकर? गोपाल कांडा बनेंगे हरियाणा में किंग मेकर?
aajtak.in
  • सिरसा,
  • 25 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

  • हरियाणा में बहुमत से दूर भारतीय जनता पार्टी
  • गोपाल कांडा ने किया बीजेपी को समर्थन का ऐलान
  • गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में जा चुके हैं जेल

भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई है. गुरुवार को आए नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को कुल 40 सीटें मिली हैं, लेकिन सत्ता में पहुंचने के लिए 46 का जादुई नंबर चाहिए. ऐसे में अब सरकार बनाने के लिए 6 विधायकों की जरूरत है और भाजपा ने अन्य विधायकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. इसी संपर्क में एक ऐसा नाम सामने आया है, जो कभी विवादों का हिस्सा था और जिसपर हरियाणा में राजनीतिक बवाल हो चुका है. गोपाल कांडा, एक एयरहोस्टेस के आत्महत्या करने के मामले में वह जेल की सलाखों के पीछे जा चुके हैं और अब हरियाणा में किंगमेकर बनकर सामने आए हैं.

Advertisement

हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा ने सिरसा से जीत दर्ज की है, लेकिन उनकी इकलौती सीट हरियाणा की सत्ता में अहम भूमिका निभाने जा रही है. गुरुवार को नतीजों के बाद गोपाल कांडा, एक अन्य विधायक रंजीत सिंह चौटाला एक चार्टड प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए. यहां उन्होंने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की, इसी के साथ ये भी तय हो गया कि वह भाजपा को समर्थन देने जा रहे हैं.

गोपाल कांडा का चुनावी नतीजा

गोपाल कांडा बनवाएंगे बीजेपी की सरकार?

गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा ने कहा है कि वह भाजपा के साथ आ रहे हैं और उनके साथ 5-6 विधायक भी सरकार के साथ आ सकते हैं. ऐसे में अब चर्चा इस बात की चल रही है कि क्या गोपाल कांडा हरियाणा की सरकार में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. राजनीतिक हल्कों में तो इस बात की भी चर्चाएं हैं कि क्या गोपाल कांडा राज्य सरकार में मंत्री बनने जा रहे हैं? या सरकार में अहम भूमिका में होंगे.

Advertisement

चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने गोपाल कांडा की पार्टी के समर्थन में प्रचार किया था. सपना चौधरी ने बीते दिनों ही भाजपा भी ज्वाइन की थी, प्रचार के दौरान कांडा के समर्थन में उनके प्रचार करने पर काफी बवाल भी हुआ था.

विवाद के बाद कांग्रेस और सोशल मीडिया भाजपा पर सवाल खड़े कर रहे हैं. यूथ कांग्रेस के वैभव वालिया ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर साझा की है, जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता गीतिका शर्मा के लिए न्याय मांग रहे हैं और गोपाल कांडा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई पुरानी तस्वीर

कैसे चर्चा में आए थे गोपाल कांडा?

गोपाल कांडा गुरुवार को नतीजों के बाद चर्चा का अहम हिस्सा बने और सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगे. 2009 में वह निर्दलीय लड़कर विधायक बने थे, तबकी हुड्डा सरकार में उन्हें मंत्री भी बनाया गया था. गोपाल कांडा राज्य की अहम हस्तियों में से एक रहे हैं, जिनका दबदबा राजनीति पर चलता है.

2012 में गोपाल कांडा की एयरलाइन कंपनी में काम करने वाली गीतिका शर्मा ने तब आत्महत्या कर ली थी. अपने सुसाइड नोट में गीतिका शर्मा ने गोपाल कांडा का नाम लिया था, जिसके बाद वह राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आए थे. कई दिनों तक अंडरग्राउंड रहने के बाद गोपाल कांडा ने बाद में पुलिस के सामने समर्पण कर दिया था.

Advertisement

इस मामले में गोपाल कांडा पर बलात्कार, आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक साजिश रचने के आरोप लगे थे. राजनीतिक दबाव में उन्हें सरकार से इस्तीफा देना पड़ा था. हालांकि बाद में उनके ऊपर से रेप के चार्ज हटा लिए गए. एक वक्त वो भी था जब भारतीय जनता पार्टी ने सड़कों पर उतर कर गोपाल कांडा के खिलाफ प्रदर्शन किया था, सोशल मीडिया पर इस वक्त ऐसी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement