Advertisement

IAS अफसर के दादा-दादी ने की आत्महत्या, मरने से पहले पुलिस को सौंपा सुसाइड नोट

चरखी दादरी में एक आईएएस अफसर के दादा-दादी ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली. बुजुर्ग दंपती ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसे दम तोड़ने से पहले पुलिस को सौंप दिया. फिलहाल, पुलिस ने परिवार के चार लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है.

मृतक बुजुर्ग दंपती की फाइल फोटो मृतक बुजुर्ग दंपती की फाइल फोटो
aajtak.in
  • चरखी दादरी,
  • 30 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

हरियाणा के चरखी दादरी में आईएएस (IAS) विवेक आर्य के दादा-दादी ने बुधवार रात आत्महत्या कर ली. बुजुर्ग दंपती ने खौफनाक कदम उठाने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था. जिसे दम तोड़ने से पहले पुलिस को सौंपा था. पुलिस ने दंपती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

मामला बाढड़ा की शिव कॉलोनी का है. जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से गोपी के रहने वाले 78 साल के जगदीश चंद्र आर्य और 77 साल की भागली देवी अपने बेटे वीरेंद्र आर्य के पास रहते थे. वीरेंद्र का बेटा विवेक आर्य 2021 में आईएएस बना था. उसे हरियाणा कैडर मिला और इस समय अंडर ट्रेनी है.

इसी बीच बुधवार रात जगदीश चंद्र और उनकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया और पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी भी दी. इस पर पुलिस टीम को मौके पर पहुंची. यहां जगदीश ने पुलिस को सुसाइड नोट सौंपा. हालत बिगड़ती देख पुलिस ने दंपती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से दादरी सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. 

बुजुर्ग दंपती ने सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

Advertisement

जगदीश ने सुसाइड नोट में लिखा, "मैं जगदीश चंद्र आर्य आपको अपना दुख सुनाता हूं. मेरे बेटे के पास बाढ़ड़ा में 30 करोड़ की संपत्ति है, लेकिन उसके पास मुझे देने के लिए दो रोटी नहीं हैं. मैं अपने छोटे बेटे के पास रहता था. 6 साल पहले उसकी मौत हो गई. कुछ दिन उसकी पत्नी ने उसे रोटी दी, लेकिन बाद में उसने गलत काम करना शुरू कर दिया. मैंने विरोध किया तो पीटकर घर से निकाल दिया." 

"मैं दो साल तक अनाथ आश्रम में रहा. फिर वापस आया तो उन्होंने मकान को ताला लगा दिया. इस दौरान मेरी पत्नी लकवा का शिकार हो गई और हम दूसरे बेटे के पास रहने लगे. मगर, कुछ दिन बाद उन्होंने भी रखने से मना कर दिया और मुझे बासी खाना देना शुरू कर दिया है. ये मीठा जहर कितने दिन खाता, इसलिए मैंने सल्फास की गोली खा ली. मेरी मौत का कारण मेरी दो पुत्रवधू, एक बेटा और एक भतीजा है."

"जितने जुल्म उन चारों ने मेरे ऊपर किए, कोई भी संतान अपने माता-पिता पर न करे. मेरी बात सुनने वालों से प्रार्थना है कि इतना जुल्म मां-बाप पर नहीं करना चाहिए. सरकार और समाज इनको दंड दे. तब जाकर मेरी आत्मा को शांति मिलेगी. बैंक में मेरी दो एफडी और बाढ़ड़ा में दुकान है, वो आर्य समाज बाढड़ा को दी जाए."

Advertisement

बेटे ने कहा- इस कारण उन्होंने कदम उठाया

इस मामले में मृतक के बेटे वीरेंद्र ने बताया कि जहर खाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. उम्र के इस पड़ाव में दोनों बीमारी के चलते परेशान थे. इस कारण उन्होंने यह कदम उठाया है.

दो महिलाओं समेत चार लोगों पर केस दर्ज

मामले में डीएसपी वीरेंद्र श्योराण ने बताया कि जगदीश चंद्र ने निजी अस्पताल में पुलिस के समक्ष एक पत्र दिया था. इसे सुसाइड नोट माना जा सकता है. मृतकों ने परिवार के लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए जहर खाकर आत्महत्या की है. वहीं, मृतक का पोता आईएएस है और फिलहाल ट्रेनी है. पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

(रिपोर्ट- प्रदीप साहू)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement