Advertisement

गन, ग्लैमर और अफेयर... हिमानी नरवाल के सोशल मीडिया अकाउंट से खुले कई राज

हरियाणा के रोहतक में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की लाश एक सूटकेस में बरामद हुई. पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन को गिरफ्तार किया, जो हिमानी को ब्लैकमेल और पैसे की मांग का आरोप लगाते हुए हत्या की बात स्वीकार कर चुका है. हिमानी की सोशल मीडिया प्रोफाइल से उसकी ग्लैमरस लाइफस्टाइल, राजनीतिक कनेक्शन और सेलिब्रिटी के साथ तस्वीर सामने आई.

हिमानी नरवाल (फाइल- फोटो) हिमानी नरवाल (फाइल- फोटो)
बिदिशा साहा/आकाश शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

हरियाणा के रोहतक में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हिमानी नरवाल की लाश एक सूटकेस में मिली. हिमानी राजनीति और सोशल मीडिया की दुनिया में सक्रिय थी. उनके इंस्टाग्राम और फेसबुक प्रोफाइल से पता चलता है कि वह ग्लैमरस लाइफस्टाइल, महंगे ब्रांड्स, पिस्टल के साथ तस्वीरें और सेलिब्रिटीज के साथ पोज देने का शौक रखती थीं.

पुलिस ने इस मामले में 30 साल के सचिन नाम के युवक को गिरफ्तार किया है, जो मोबाइल शॉप चलाता है. सचिन ने हिमानी से फेसबुक के जरिए दोस्ती की और फिर दोनों रिश्ते में आ गए. सचिन शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है. सचिन का कहना है कि उसने हिमानी को लाखों रुपये दिए थे, लेकिन जब हिमानी ने 1 मार्च को फिर से पैसों की मांग की, तो उसने रुपये लौटाने से मना कर दिया. इस पर उसने चार्जर वायर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

हिमानी हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासे

इतना ही नहीं हिमानी की हत्या के बाद आरोपी ने उसके घर में लूटपाट भी की. सचिन ने ज्वेलरी, फोन व लैपटॉप चुरा लिया और हिमानी के शव को सूटकेस में पैक कर लिया. हिमानी द्वारा सचिन को ब्लैकमेल करने की बात सामने आ रही है.

हिमानी नरवाल युवा कांग्रेस की रोहतक (ग्रामीण) जिला उपाध्यक्ष थीं. वह कई बड़े नेताओं के साथ देखी गई थीं, जिनमें राहुल गांधी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा और सत्यपाल मलिक शामिल हैं. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर हजारों फॉलोअर्स थे, जहां वह अपने लग्जरी लाइफस्टाइल और राजनीतिक गतिविधियों से जुड़े वीडियो शेयर करती थीं.

कांग्रेस नेताओं के साथ हिमानी के फोटो

हिमानी की मां ने हत्या के पीछे साजिश बताया

हिमानी की हत्या के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई. कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इसे हरियाणा में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का उदाहरण  बताया.  वहीं, बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस को हिमानी की मां द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देना चाहिए.

Advertisement

हिमानी की मां ने इस हत्या को अंदरूनी साजिश करार दिया, जिससे यह मामला और उलझ गया है. पुलिस इस हत्या से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है. 

इंस्टाग्राम पर दोस्तों के साथ नाइटक्लब सिनेमा हॉल के फोटो

हिमानी की इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में कई बार उन्हें गुरुग्राम के सेक्टर 29 में दोस्तों के साथ नाइटक्लब और सिनेमा हॉल में जाते हुए देखा गया. वह अक्सर कसौली और गोवा जैसे मशहूर पर्यटन स्थलों पर भी दोस्तों के साथ घूमने जाती थीं. उन्होंने कई सेलिब्रिटीज के साथ सेल्फी भी शेयर की, जिनमें पाताल लोक के अभिनेता जयदीप अहलावत, टीवी अभिनेता यश टंक, गजेंद्र चौहान और जूही बब्बर जैसे नाम शामिल हैं.

सेलिब्रिटीज के साथ हिमानी नरवाल

उनके इंस्टाग्राम पर उनके परिवार की झलकियां कम ही देखने को मिलती थीं. कभी-कभी, वह अपने भाई को लेफ्टिनेंट साहब कहकर संबोधित करती थीं, जो कि भारतीय नौसेना में कार्यरत हैं. एक अन्य पोस्ट में, उन्होंने अपनी नानी के लिए खरीदी गई हीरे की अंगूठी अपने फॉलोअर्स को दिखाई थी. अपनी सामाजिक जिंदगी के साथ-साथ, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी के प्रोफाइल पर उनके कई राजनीतिक पलों की तस्वीरें भी मौजूद थीं. इनमें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ली गईं तस्वीरें शामिल थीं.

कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ हिमानी के फोटो

Advertisement

इसके अलावा, वह कांग्रेस नेताओं भूपिंदर सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, जयराम रमेश और स्थानीय नेता गीता भुक्कल और इंदुराज नरवाल के साथ आयोजनों में नजर आईं. वह पूर्व जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के साथ भी खड़ी दिखती हैं. पूर्व भारतीय युवा कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास बीवी ने बताया कि हिमानी रोहतक (ग्रामीण) में युवा कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष के रूप में काम करती थीं. उन्होंने कहा, चाहे भारत जोड़ो यात्रा हो या कोई संगठनात्मक कार्यक्रम, हिमानी ने हर जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाया. 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने हिमानी नरवाल की हत्या को हरियाणा में कानून-व्यवस्था की विफलता करार दिया. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक घटना है. हरियाणा में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. हरियाणा महिलाओं के खिलाफ अपराधों में देश में नंबर 1 है. इस मामले की जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए.

हरियाणा बीजेपी सांसद किरण चौधरी ने भी कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या पर सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है. समाज में इस तरह की घटनाओं की मैं निंदा करती हूं. अपराधियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए

वहीं, हिमानी की मां को शक है कि उनकी बेटी की हत्या पार्टी के अंदर के किसी व्यक्ति ने करवाई हो सकती है. बीजेपी के हरियाणा प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि अगर पार्टी में नैतिक साहस है, तो उसे हिमानी की मां द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि हिमानी की मां के लगाए आरोप गंभीर हैं। इनकी जांच होनी चाहिए. अगर कांग्रेस में नैतिक साहस है, तो वह इन आरोपों का जवाब दे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक आरोपी सचिन ने फेसबुक के जरिए हिमानी नरवाल से दोस्ती की थी. धीरे-धीरे उनका रिश्ता आगे बढ़ा. पहले ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चों  है. सचिन ने पूछताछ में बताया कि उसने हिमानी को लाखों रुपये दिए थे. 1 मार्च को हिमानी ने उसे अपने घर बुलाकर और पैसे मांगे. इसी दौरान सचिन ने मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर हिमानी की हत्या कर दी और उसके शव को एक खून से सने कंबल में लपेटकर सूटकेस में बंद कर दिया.

पुलिस ने आरोपी सचिन को किया गिरफ्तार

इंडिया टुडे के सूत्रों का कहना है कि सचिन हत्या के बाद हिमानी के गहने, मोबाइल और लैपटॉप लेकर उसके स्कूटर से फरार हो गया. बाद में वह दोबारा लौटा, एक ऑटो रिक्शा किराए पर लिया और सूटकेस को सांपला इलाके में फेंककर बस से फरार हो गया. कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या को लेकर पुलिस ने पांच टीम गठित की गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement