Advertisement

गुरुग्राम में बाइक-SUV की टक्कर का खौफनाक VIDEO आया सामने, युवक की हुई मौत

हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार को बाइक और एसयूवी में हुई भीषण टक्कर में हाई स्पीड बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई थी. अब इस घटना का खौफनाक वीडियो सामने आया है जिसमें बाइक सवार एसयूवी से टक्कर होने के बाद हवा में उछल कर गाड़ी के पीछे जाकर गिरता है. घटनास्थल पर तुरंत एंबुलेंस के आने के बाद भी अक्षत को बचाया नहीं जा सका.

गुरुग्राम में बाइक और एसयूवी में जबरदस्त टक्कर गुरुग्राम में बाइक और एसयूवी में जबरदस्त टक्कर
श्रेया चटर्जी
  • गुरुग्राम,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार को एक बाइक और  महिंद्रा 3XO एसयूवी के बीच हुई जबरदस्त टक्कर का खौफनाक वीडियो अब सामने आया है. इस हादसे में हाई स्पीक बाइक चला रहे अक्षत गर्ग नाम के युवक की मौत हो गई थी.

बता दें कि मृतक अक्षत गर्ग रविवार रात काफी तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था, तभी गलत साइड से आ रही महिंद्रा 3XO ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही अक्षत बाइक से उछल कर गाड़ी के पीछे सड़क पर दूर जा गिरा था.  एम्बुलेंस के जल्दी पहुंचने के बावजूद अक्षत गर्ग को बचाया नहीं जा सका था.

Advertisement

वीडियो में अक्षत के दोस्त प्रद्युम्न को अपने दोस्त अक्षत को जगाने की कोशिश करता हुए भी देखा जा सकता है. उसके रोने की भी आवाज आ रही है. प्रद्युमन एसयूवी चल रहे आरोपी से ये भी पूछ रहा है कि वह गलत साइड में गाड़ी क्यों चला रहा था. वो वीडियो में लोगों से पुलिस को बुलाने के लिए कहता हुआ नजर आ रहा है. 

दोस्त ने की होश में लाने की कोशिश लेकिन अक्षत की नहीं बची जान

इस दुर्घटना के चश्मदीद गवाह और मृतक के दोस्त प्रद्युमन का आरोप है कि यह एक तेज़ ड्राइविंग लेन थी जहां आरोपी गलत साइड से गाड़ी चला रहा था. प्रद्युमन ही इस मामले में शिकायतकर्ता भी है.

पुलिस ने एसयूवी चला रहे युवक को किया गिरफ्तार

वहीं अब पुलिस ने इस मामले में धारा 106 (लापरवाही से मौत का कारण), -281 (तेज गाड़ी चलाना), 324(4) (शरारत के कारण ₹20,000 से अधिक की क्षति), 166 (मोटर वाहन दुर्घटना के बाद मुआवजा) के तहत एफआईआर दर्ज की है. वहीं एसयूवी चला रहे आरोपी कुलदीप ठाकुर को दुर्घटनास्थल से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

Advertisement

प्रद्युम्न के अनुसार फुटेज गुड़गांव पुलिस द्वारा नहीं ली गई थी. इस मामले में आजतक ने गुड़गांव पुलिस से संपर्क किया है कि क्या आरोपी का अल्कोहल या ड्रग टेस्ट किया गया था. अभी गुड़गांव पुलिस की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं आया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement