Advertisement

गुरुग्राम: गौ तस्करों ने बरसाए पत्थर और दौड़ाई गाड़ी, गौ रक्षकों ने एक को पकड़ा… 6 गायें की बरामद 

गुरुग्राम में गौ तस्करों का आतंक देखने को मिला. कई किलोमीटर तक तस्करों ने गौ रक्षकों पर पत्थर बरसाए, लेकिन गौरक्षकों ने हिम्मत नहीं हारी. आखिरकार उन्होंने एक तस्कर को काबू में कर लिया. आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया और 6 गायें बरामद की हैं. वहीं, 5 गौ तस्कर फरार होने में सफल हो गए. गायों को मेवात ले जाया जा रहा था. 

कई किलोमीटर तक गौ तस्कर रास्ते पर आतंक मचाते रहे. कई किलोमीटर तक गौ तस्कर रास्ते पर आतंक मचाते रहे.
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

गुरुग्राम के कुंडली-मानेसर-पलवल रोड की सड़कों पर गौ तस्करों का आतंक दिखाई दिया. अल सुबह यहां गौ तस्करों ने जमकर तांडव मचाया. गौ रक्षकों ने जब गौ तस्करों का पीछा करना शुरू किया, तो तस्करों ने न सिर्फ गौ रक्षकों पर पथराव किया, बल्कि केएमपी पर अपने ट्रक को तेज रफ्तार से चलाते हुए जमकर तांडव  किया. 

जान हथेली पर रखकर और दूसरों की जान को जोखिम में डालकर तस्कर कई किलोमीटर तक तांडव मचाते रहे. गौ रक्षकों ने किसी तरह ट्रक को रुकवाया और एक तस्कर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भरी 6 गायें बरामद हुईं, जिन्हें नजदीकी गौशाला में पहुंचाया गया है. हालांकि, इस दौरान पांच तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गए. 

Advertisement

दरअसल, गौ रक्षकों को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी केएमपी के रास्ते गायों को लेकर मेवात की तरफ जा रही है. मेवात में इन गायों की गौकशी की जानी है. इस सूचना पर गौ रक्षकों ने पचगांव के पास नाकाबंदी शुरू कर दी. अल सुबह केएमपी पर यह ट्रक दिखाई दिया, तो गौ रक्षकों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. 

अपने पीछे गौ रक्षकों की टीम को देखकर तस्करों ने ट्रक भगाना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने बचने के लिए गौ रक्षकों पर पथराव भी शुरू कर दिया. गौरक्षकों ने किसी तरह से ट्रक को रुकवाया और एक आरोपी टीम के हत्थे चढ़ गया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. 

अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. बिलासपुर थाना पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. पकड़े गए आरोपी ने अपने साथियों की जानकारी पुलिस को दी है. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीम को भेजा जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement