Advertisement

गुरुग्राम में ट्रैफिक का मोर्चा संभालने उतरे ‘लक्ष्मण’ और ‘रावण’

गुरुग्राम की सड़क पर शुक्रवार को जिसने भी ‘रावण’ को तलवार लहराते देखा, हैरान रह गया. ‘रावण’ को बिना हेलमेट चल रहे दुपहिया वाहन चालकों को कहते देखा गया, ‘मेरे तो दस सिर हैं, एक आध कट भी गया तो कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा, लेकिन तुम्हारा तो एक ही सिर है, इसलिए हेलमेट की अहमियत समझो.’ ‘रावण’  के समझाने का ही असर हुआ कि एक दुपहिया वाहन के पीछे बैठी महिला कहती सुनाई दी कि ‘गलती हो गई महाराज, आगे से ऐसे नहीं होगा.’

रावण और लक्ष्मण ने सिखाए ट्रैफिक नियम रावण और लक्ष्मण ने सिखाए ट्रैफिक नियम
खुशदीप सहगल
  • गुरुग्राम,
  • 29 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

गुरुग्राम में ट्रैफिक की समस्या इतनी बड़ी है कि ‘लक्ष्मण’ और ‘रावण’ को खुद सड़क पर मोर्चा संभालना पड़ा. दशहरे से एक दिन पहले ‘लक्ष्मण’ और ‘रावण’ लोगों को समझाते देखे गए कि अपने जीवन को प्यार करते हैं तो ट्रैफिक नियमों का पालन करना कितना जरूरी है. लोगों को ये संदेश दिया गया कि घर पर उनका कोई इंतजार कर रहा है, इसलिए उनकी खातिर सड़क पर सुरक्षित चलिए.    

Advertisement

गुरुग्राम की सड़क पर शुक्रवार को जिसने भी ‘रावण’ को तलवार लहराते देखा, हैरान रह गया. ‘रावण’ को बिना हेलमेट चल रहे दुपहिया वाहन चालकों को कहते देखा गया, ‘मेरे तो दस सिर हैं, एक आध कट भी गया तो कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा, लेकिन तुम्हारा तो एक ही सिर है, इसलिए हेलमेट की अहमियत समझो.’ ‘रावण’  के समझाने का ही असर हुआ कि एक दुपहिया वाहन के पीछे बैठी महिला कहती सुनाई दी कि ‘गलती हो गई महाराज, आगे से ऐसे नहीं होगा.’

‘रावण’ ने सीट बेल्ट नहीं बांधने पर वाले कार चालकों को टोका तो उन्होंने तत्काल सीट बेल्ट बांधने में ही भलाई समझी. ‘रावण’ के साथ ही ‘लक्ष्मण’ भी सड़क पर जेबरा क्रॉसिंग पर ‘लक्ष्मण रेखा’  खींचते दिखाई दिए. ‘लक्ष्मण’  ने जेबरा क्रॉसिंग की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों को सावधान किया.    

Advertisement

दरअसल, गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए ये रास्ता चुना. गुरुग्राम के एसीपी ट्रैफिक पुलिस हीरा सिंह ने कहा कि इस तरह लोगों को थोड़े मनोरजंन के साथ आसानी से सचेत किया जा सकता है. वाहन चालकों को बताया गया कि रेड लाइट क्रॉस जम्प करने, तेज स्पीड से गाड़ी चलाने से खुद के साथ सड़क पर चलने वाले दूसरों लोगों की जान को भी खतरा  हो जाता है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement