Advertisement

गुरुग्राम: जेल वार्डन के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप, अपने गांव से लौटे थे भोंडसी जेल

दरअसल, भोंडसी जेल में हजारों की संख्या में कैदी मौजूद हैं. साथ ही इन कैदियों से मुलाकात के लिए लोगों की भी भीड़ लगी रहती है. ऐसे में जेल वार्डन के कोरोना संक्रमित होने से स्वास्थ्य विभाग सकते में है और जेल में बंद कैदियों और सभी कर्मचारियों की जांच करने की रणनीति बना रहा है.

कोरोना का कहर जारी (फोटो- PTI) कोरोना का कहर जारी (फोटो- PTI)
अनुज मिश्रा
  • गुरुग्राम,
  • 20 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

  • कैदियों और मुलाकात करने वालों पर बढ़ा खतरा
  • गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 36

हरियाणा की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम में कोरोना के मामले चिंता का सबब बने हुए हैं. इस बीच केंद्रीय कारागार भोंडसी में तैनात एक वार्डन के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं.

दरअसल, भोंडसी जेल में हजारों की संख्या में कैदी मौजूद हैं. साथ ही इन कैदियों से मुलाकात के लिए लोगों की भी भीड़ लगी रहती है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सकते में है और जेल में बंद कैदियों और सभी कर्मचारियों की जांच करने की रणनीति बना रहा है. हालांकि कोरोना संक्रमण की रफ्तार कैसी है, इसका अंदाजा तो अभी नहीं चल पाया है लेकिन वार्डन में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट ने कोरोना रोकथाम के सभी उपायों पर लगभग विराम लगा दिया है.

Advertisement

आपको बता दें कि गुरुग्राम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36 तक पहुंच चुकी है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित जेल वार्डन से मिली जानकारी के आधार पर उसके मिलने जुलने वाले लोगों को क्वारनटीन कर जांच कर रहा है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

जेल में कोरोना संक्रमण की खबर को लेकर गुरुग्राम के सिविल सर्जन ने साफ कर दिया है कि जेल वार्डन 9 अप्रैल को अपने गांव भिवानी गए हुए थे. 16 अप्रैल को वे ड्यूटी ज्वाइन करने भोंडसी जेल पहुंचे तो जेल अधीक्षक ने ज्वाइन करने से पहले उनका कोरोना टेस्ट कराया. लक्षण होने पर जेल अधीक्षक ने उनको तुरंत जेल स्टाफ क्वार्टर में क्वारनटाइन कर दिया. 18 अप्रैल की शाम रिपोर्ट आई तो वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

गुरुग्राम में कोरोना संक्रमितों के अभी तक 36 मामले आ चुके हैं. राहत की खबर यह भी है कि इनमें से ज्यादातर मरीज ठीक भी हो रहे हैं. अभी कोरोना से जूझ रहे 26 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तो वहीं जिले में अभी तक 3,045 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं. इसमें से 2,788 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों पर अंकुश बरकरार है और प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement