Advertisement

गुरुग्राम: क्लब में मामूली बहस के बाद राजस्थान के युवक पर फायरिंग, मेट्रो स्टेशन के बाहर मारी गोली

राजस्थान का एक युवक गुरुग्राम के एक क्लब में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने आया था. यहा उसकी बहस कुछ लोगों से हो गई, जैसे ही वो अपने दोस्तों के साथ बाहर निकला, बदमाशों ने एमजी रोड मेट्रो स्टेशन के बाहर उस पर फायरिंग कर दी.

गुरुग्राम में एक युवक को बदमाशों ने गोली मारी (सांकेतिक फोटो) गुरुग्राम में एक युवक को बदमाशों ने गोली मारी (सांकेतिक फोटो)
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 07 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:01 AM IST

गुरुग्राम में मामूली बहस के बाद दबंगों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी, जिसमें युवक की जांघ में गोली लग गई. यह वारदात एमजी रोड मेट्रो स्टेशन के बाहर की है. इस मामले में दिल्ली में जीरो एफआईआर दर्ज हुई, जिसे बाद में गुरुग्राम पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया. 

दरअसल छह अप्रैल को राजस्थान के राजगढ़ का रहने वाला 26 वर्षीय मोहित अपने दोस्तो के साथ पार्टी करने डीटी सिटी सेंटर के मोजो क्लब में आया था, जहां मामूली बात को लेकर उसकी कहा-सुनी हो गई. सुबह करीब छह बजे जैसे ही क्लब से वो बाहर निकला, वैसे ही भड़के बदमाशों ने मोहित और उसके दोस्तों पर हमला कर दिया.  

Advertisement

डांस फ्लोर पर छेड़छाड़, कपल के साथ मारपीट, गुरुग्राम के क्लब में जमकर हुआ बवाल

युवक की जांघ में लगी गोली, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती

इस वारदात में गोली मोहित की जांघ को चीरती हुई आरपार हो गई. उसे गंभीर हालत में दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दिल्ली पुलिस ने पीड़ित के बयान पर जीरो एफआईआर दर्ज कर उसे गुरुग्राम पुलिस को भेज दिया. पुलिस को दिए गए बयान के मुताबिक, मोहित की मानें तो बदमाशों में से एक ने पिस्तौल से उस पर फायर किया और मौके से फरार हो गए.

दिल्ली: क्लब में एंट्री को लेकर बवाल, फाइव स्टार होटल में बाउंसर्स ने कारोबारी को बुरी तरह पीटा

पुलिस चौकी के पास हुई थी घटना

हैरानी की बात यह भी रही कि एमजी रोड़ पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर फायरिंग हुई, लेकिन इस मामले में गुरुग्राम पुलिस को भनक तक नहीं लगी. इस मामले में अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement