Advertisement

Gurugram: चलती गाड़ी में आग लगने से झुलसा ड्राइवर, खुले सीवर में कूदकर बचाई जान

घटना सेक्टर 31 स्टार मॉल के पास की बताई जा रही है. चलती गाड़ी में अचानक लगी थी आग और आग लगने के कारण ड्राइवर गाड़ी में फंस गया था. मगर, फिर उसने हिम्मत की और किसी तरह से गाड़ी से बाहर निकला और झुलसी हुई हालात में जान बचाने के लिए खुले सीवर में खुद गया. 

आग लगने के बाद जलती गाड़ी और सीवर से ड्राइवर को निकलते दमकलकर्मी. आग लगने के बाद जलती गाड़ी और सीवर से ड्राइवर को निकलते दमकलकर्मी.
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 27 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाला सामने आया है. यहां चलती गाड़ी में अचानक आग लगने से ड्राइवर गाड़ी में फंस गया. आग लगने की वजह से वह गाड़ी में झुलस गया था. मगर, इसी दौरान उसे सामने एक खुला सीवर दिखाई दिया और वह किसी तरह गाड़ी से निकलकर सीवर में कूद गया. 

घटना सेक्टर 31 स्टार मॉल के पास की बताई जा रही है. शुरुवाती जांच में सामने आया कि HR 26 CR 2464 नंबर की कार हिसार का रहने वाला रणधीर सिंह चला रहा था. जैसे ही रणधीर सेक्टर 31 स्टार मॉल की सर्विस लेन में पहुंचा, वैसे ही अचानक गाड़ी में आग लग गई. इसके बाद रणधीर जलती हुई गाड़ी में फंस गया. मुसीबत में फंसा रणधीर हिम्मत कर गाड़ी से बाहर निकला और पानी से भरे सीवर में कूद गया. 

Advertisement

एक्सीडेंट के बाद पिकअप के नीचे फंसा बुजुर्ग, ड्राइवर ने करीब 3 किमी तक घसीटा  

यहां देखिए वीडियो...

यह भी पढ़ें- Noida: अनियंत्रित होकर पलटी यूनिवर्सिटी की बस, 10 स्टूडेंट्स गंभीर रूप से घायल

ड्राइवर को अस्पताल में कराया भर्ती 

इस दौरान स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को फोन कर घटना की जानकारी दी. तत्काल मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. दमकल विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी में सामने आया के गाड़ी में आग की सूचना पर दमकल विभाग मौके पर पहुंची थी. इसी दौरान घटना स्थल के पास के सीवरेज से आवाजें आ रही थी. इसके बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने ड्राइवर रणधीर को बाहर निकाल और अस्पताल में भर्ती करवाया.

हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि रणधीर कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था. फिलहाल यह भी पता नहीं चल पाया है कि चलती गाड़ी में आग किस वजह से लगी थी. घटना के बाद ड्राइवर से भी पुलिस ज्यादा पूछताछ नहीं कर पाई है क्योंकि वह आग की वजह से काफी झुलस गया था और घटना के बाद सदमे में था. 

Advertisement

सिरसा में बुजुर्ग को पिकपक ने 3 किमी घसीटा 

वहीं, हरियाणा सिरसा में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. साइकिल सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति पिकअप गाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बुजुर्ग व्यक्ति का शव गाड़ी के नीचे ही फंस गया था. गाड़ी चालक शव को करीब 3 किलोमीटर तक घसीटता रहा. 

पास से गुजर रहे एक ट्रक चालक और एक अन्य वैन चालक ने पिकअप गाड़ी को क्रॉस कर रुकवाया. इसके बाद मौके पर ही भीड़ जमा हो गई और उन्होंने ड्राइवर और उसके एक साथी की जमकर धुनाई करनी शुरू कर दी. इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर और उसके एक साथी को भीड़ से छुड़वाकर हिरासत में ले लिया. यहां पढ़ें पूरी खबर…

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement