Advertisement

Gurugram: कैसे लापता हुई 18 साल की लड़की, घरवालों ने उसके साथ क्या किया? सहेली ने खोला राज

हरियाणा के गुरुग्राम में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक परिवार ने पुलिस से शिकायत कर कहा कि उनकी 18 साल की बेटी कंप्यूटर क्लास के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. वहीं लड़की की सहेली ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पिता, चाचा और भाई ने लड़की की हत्या कर दी है. पुलिस ने हत्या के आरोप में 3 लोगों में से पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

गुरुग्राम में लड़की की हत्या. (Representational image) गुरुग्राम में लड़की की हत्या. (Representational image)
aajtak.in
  • गुरुग्राम,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

Gurugram News: गुरुग्राम में पुलिस ने 18 साल की लड़की की हत्या के आरोप में उसके पिता, भाई और चाचा को गिरफ्तार किया है. लड़की के एक दोस्त ने इन पर हत्या का आरोप लगाया था. लड़की का शव अभी तक नहीं मिल सका है. पुलिस ने लड़की के पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

एजेंसी के मुताबिक, लड़की के परिवार वालों ने सोहना सिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि 31 जनवरी को वह कंप्यूटर क्लास के लिए घर से निकली था, लेकिन वापस नहीं लौटी.

Advertisement

इस शिकायत के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की, जिसमें पुलिस को पता चला कि वह 31 जनवरी को अपने दोस्त के साथ देखी गई थी. इसके बाद पुलिस ने लड़की के दोस्त से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि लड़की 2 फरवरी को घर पर पहुंच गई थी.

यह भी पढ़ें: बिहार में ट्रिपल मर्डर... पति-पत्नी और दो साल की बेटी को मौत के घाट उतारा, तीन साल पहले हुई थी लव मैरिज, ऑनर किलिंग की आशंका

पुलिस ने बताया कि लड़की की एक फ्रेंड ने आरोप लगाया है कि उसके पिता ने उसके चाचा और भाई के साथ मिलकर लड़की की हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस ने हत्या का आरोप एफआईआर में जोड़ दिया और संदिग्धों को गिरफ्तार कर जांच शुरू की.

घटना को लेकर डीसीपी ने क्या बताया?

Advertisement

इस घटना के संबंध में डीसीपी सिद्धांत जैन ने बताया कि हमने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी तथ्यों की पुष्टि करने में जुटी है. अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है. अब तक कोई फाइनल फोरेंसिक रिपोर्ट नहीं मिली है. रिपोर्ट के बिना किसी निष्कर्ष पर पहुंचना सही नहीं होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement