Advertisement

फर्जी निकली गुरुग्राम के फाइव स्टार होटल में Bomb की सूचना, जानिए किसने किया था फोन

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के फाइव स्टार होटल में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है. यहां होटल लीला में बम होने की जानकारी सामने आ रही है. सूचना मिलते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां वहां भागने लगे. दरअसल, यह एक मॉक ड्रिल थी. जिसके तहत पूरी प्रैक्टिस की गई.

होटल के बाहर भीड़ एकत्र हो गई होटल के बाहर भीड़ एकत्र हो गई
नीरज वशिष्ठ/अरविंद ओझा
  • गुरुग्राम ,
  • 13 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के फाइव स्टार होटल में मंगलवार को बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. यहां होटल लीला में बम प्लांट होने की जानकारी मिली. यह इन्फॉर्मेशन होटल के लैंड लाइन ऑपरेटर के पास आई थी. इसके बाद पूरे स्टाफ को होटल से बाहर निकाला गया. सूचना पर मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस और बॉम्ब निरोधक दस्ते ने करीब डेढ़ से दो घंटे का तलाशी अभियान चलाया, जिसमें यह सूचना फर्जी निकली. हालांकि अधिकारी पहले इसे महज एक मॉक ड्रिल करार देते रहे.

Advertisement

वहीं दोपहर होते-होते क्राइम ब्रांच ने बॉम्ब की फर्जी जानकारी देने वाले युवक को ढूंढ निकाला. पुलिस ने बताया कि सूचना देने वाला 24 वर्षीय युवक दिमागी रूप से परेशान है और ऑटिज्म नामक बीमारी से पीड़ित है. फिलहाल पुलिस इस मामले में पूछताछ कर और भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

दोपहर तक मॉक ड्रिल बताते रहे अधिकारी

बता दें कि इस घटना की सूचना जैसे ही मीडिया में फैली तो अधिकारी इसे महज एक मॉक ड्रिल बताते रहे. इस दौरान फायर अधिकारी ने भी बताया था कि होटल में मॉकड्रिल की गई थी. इसके तहत बम निरोधक दस्ते ने यह कवायद की. साथ ही लोगों को भी इस बात की जानकारी दी गई कि यह महज मॉकड्रिल थी.

उन्होंने बताया कि मॉकड्रिल के तहत लैंड लाइन ऑपरेटर के पास एक फोन आया था. इसमें होटल में बम होने की सूचना दी गई. फिर होटल में एक सायरन बजा. जो कि होटल में मौजूद लोगों को अलर्ट करने के लिए था. सायरन अलार्म बजते ही लोग होटल के बाहर निकल आए. भीड़ जमा हो गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड औऱ बम निरोधक दस्ते को इसकी जानकारी दी गई.

Advertisement

ये भी देखें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement