Advertisement

गुरुग्राम: नमाज के लिए तय की गईं 9 जगह, मुस्लिम संगठन नाखुश

कई दौर की मीटिंगों के बाद जिला प्रशासन ने मुस्लिम समाज को 9 चिन्हित जगहों पर नमाज़ पढ़ने के लिए कहा है लेकिन इस बात को लेकर मुस्लिम समाज में परेशानी का सबब देखा जा सकता है. मुस्लिम समाज के हाजी शहजाद खान की मानें तो पूरे गुरुग्राम में हम 100 जगहों पर नमाज़ शांति पूर्ण तरीके से पढ़ते आए हैं, लेकिन अब प्रशासन के आदेश से परेशानी हो रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
परमीता शर्मा/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:54 AM IST

साइबर सिटी गुरुग्राम में नमाज अता करने को लेकर जिला प्रशासन की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते कुछ दिनों से हिंदूवादी संगठन और मुस्लिम संगठन के लोगों ने बीच बातचीत का सिलसिला लगातार जारी था. कई दौर की मीटिंगों के बाद जिला प्रशासन ने मुस्लिम समाज को 9 चिन्हित जगहों पर नमाज़ पढ़ने के लिए कहा है लेकिन इस बात को लेकर मुस्लिम समाज नाखुश है. मुस्लिम समाज के हाजी शहजाद खान की मानें तो पूरे गुरुग्राम में हम 100 जगहों पर नमाज़ शांति पूर्ण तरीके से पढ़ते आए हैं, लेकिन अब प्रशासन के आदेश से परेशानी हो रही है.

Advertisement

वहीं संयुक्त हिन्दू संगठन के संयोजक महावीर भारद्वाज की मानें तो जिला प्रशासन ने रमज़ान को लेकर और जुम्मे की नमाज़ को लेकर तमाम संगठनों से सहयोग मांगा था और एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा गया था. इस ज्ञापन में कहा गया है कि सभी धार्मिक स्थलों से नमाजियों की दूरी तकरीबन 2 से 5 किलोमीटर की होनी ही चाहिए. कहीं भी अगर पहले से ही मस्जिद है और उस मस्जिद के 2 किलोमीटर के दायरे में किसी भी स्थान पर नमाज़ पढ़ने की अनुमति न दी जाए.

बता दें कि पिछले दो हफ्तों से दक्षिणपंथी संगठन गुड़गांव में जुमे की नमाज को 'बाधित' करने की कोशिश करते हुए आरोप लगा रहे हैं कि कुछ लोग जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि पिछले दो हफ्तों में वजीराबाद, अतुल कटारिया चौक, साइबर पार्क, बख्तावर चौक और साउथ सिटी इलाकों में नमाज पढ़ने से रोका गया. अब विरोध कर रहे संगठनों ने धार्मिक स्थलों के 2 किलोमीटर के दायरे में खुले में नमाज की इजाजत नहीं देने की मांग की है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement