Advertisement

डॉली चायवाले के मुरीद हुए हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी, गुरुग्राम में पी स्पेशल चाय

हरियाणा के सीएम नयाब सिंह सैनी ने नागपुर के फेमस डॉली चायवाले के हाथ की चाय पी है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि हरियाणा के सीएम ने गुरुग्राम में डॉली चायवाले से चाय पी है.

डॉली चायवाले के ठेले पर चाय पीते हरियाणा के मुख्यमंत्री. (फोटो-एजेंसी) डॉली चायवाले के ठेले पर चाय पीते हरियाणा के मुख्यमंत्री. (फोटो-एजेंसी)
aajtak.in
  • ,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

अपने चाय बनाने के अनोखे तरीके के चलते फेमस डॉली चायवाला एक बार फिर सुर्खियों में है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को चाय पिलाने का उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हरियाणा के सीएम अपने साथियों के साथ डॉली चायवाले की चाय बनने का इंतजार कर रहे हैं. डॉली चाय बनाता है और फिर तीन अलग-अलग कांच के ग्लास में भरकर सीएम सैनी सहित तीन लोगों को चाय देता है. चाय पीने के बाद वह सीएम से चाय के स्वाद के बारे में भी पूछता है, जिस पर सीएम उसकी चाय की तारीफ करते हैं.

Advertisement

बिल गेट्स को चाय पिलाकर आया चर्चा में

इससे पहले डॉली चायवाला दुनिया के सबसे बड़े रईसों में शुमार बिल गेट्स ने को चाय पिलाकर पूरे देश में चर्चा में आ गया था. इसमें बिल गेट्स सबसे पहले बोलते हैं कि उन्हें एक चाय चाहिए. इसके बाद डॉली चायवाले को अपने अनोखे अंदाज में चाय बनाते हुए दिखाया जाता है. वो दूध को काफी दूर से चाय में दूध डालता है. 

कौन है डॉली चायवाला, क्यों है फेमस?

डॉली चायवाले की बात करें, तो वो नागपुर में चाय बेचते हैं. उनके चाय बनाने का तरीका लोगों को काफी पसंद आता है. दूर दूर से फूड व्लॉगर्स उनके वीडियो बनाने आते हैं. इसके अलावा डॉली अपने हेयरस्टाइल और कपड़े पहनने के तरीकों के चलते भी काफी मशहूर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement