
हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार देर रात को सरस्वती एनक्लेव स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में एक गोदाम में भयंकर आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की. दो से तीन घंटों बाद आग बुझा दी गई. अभी तक किसी की हताहत की सूचना नहीं है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
आग पर प्रशासन ने क्या जानकारी दी?
गुरुग्राम के सेक्टर-10 थाना प्रभारी, एचएसओ रामबीर सिंह मंगवार देर रात बताया कि आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. हमें आग लगने की सूचना मिली थी. हमारी टीम यहां पहुंची और तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया. 4-5 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझा कर लौट गई हैं और 4-5 गाड़ियां अभी भी मौके पर मौजूद हैं. अभी तक जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है, लेकिन कंपनी को वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ा है.
गुरुग्राम के सेक्टर-37 फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी जय नारायण ने कहा, 'उन्हें मंगलवार देर रात 11 बजकर 39 मिनट पर सूचना मिली थी कि एक गोदाम में आग लग गई है. हमने सभी दमकल वाहनों को बुला लिया है. गुरुग्राम, नूह, और झज्जर से कम से कम 20 दमकल वाहन मौके पर पहुंच चुके हैं. फिलहाल कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है'.